Placeholder canvas

अबू धाबी में जल्द शुरू होंगे स्कूल, सभी छात्रों और शिक्षकों को करवाना होगा COVID -19 टेस्ट

UAE में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गये सभी प्रतिबंध खोल दिए है। जिसके बाद यहां पर सभी चीजे सामान्य रूप से खुल गयी है। वहीं इस कोरोना कहर के बीच अबू धाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग (Adek) ने एक घोषणा की है।

कोरोना कहर के बीच की प्राधिकरण ने घोषणा करी है कि अबू धाबी अमीरात में स्कूलों को 30 अगस्त से शुरू हो जाएगा लेकिन इससे पहले अबू धाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग (Adek) ने कहा है कि अबू धाबी के निजी स्कूलों में सभी कर्मचारियों और छात्रों को स्कूल लौटने की अनुमति देने से पहले COVID -19 के लिए जांच करनी होगी।

अबू धाबी में जल्द शुरू होंगे स्कूल, सभी छात्रों और शिक्षकों को करवाना होगा COVID -19 टेस्ट

वहीं अमीरात के शिक्षा क्षेत्र के नियामक द्वारा COVID-19 टेस्ट को लेकर सभी जानकारी एक व्यापक दस्तावेज, निजी स्कूल रोपिंग पॉलिसियों और दिशानिर्देश स्कूलों को दे दिए गए हैं।  वहीं अब “अबू धाबी निजी स्कूलों में सभी कर्मचारियों और छात्रों को स्कूल परिसर में वापस जाने पहले COVID-19 टेस्ट करवाना होगा। स्टाफ और छात्रों को अपने हाल के यात्रा इतिहास को घोषित करने और किसी घटना के मामले में संपर्क ट्रेसिंग की सुविधा के लिए अल होसन ऐप डाउनलोड करनी होगी।

ये फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है क्योंकि स्कूल के  परिसर का तादाद में बच्चे और टीचर्स आते हैं  जिसके कारण यहां पर कोरोना वायरस फैलने की संभावना ज्यादा है। आपको बता दें, इस कोरोना वायरस में दुनियाभर के देशों में कोहराम मचा हुआ है इस वायरस से अभी तक 6 लाख से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की वजह से कई देशों में लॉकडाउन लगाया है ताकि इस वायरस से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।