Placeholder canvas

Ethihad एयरवेज ने भारत, पाकिस्तान समेत 6 देशों के यात्रियों को 50 KG सामान ले जाने की दी अनुमति

कोरोन वायरस की वजह से सभी देशों में अन्तराष्ट्रीय उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन अब कई देशों की एयरलाइन्स ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद यहाँ की एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। वहीं इस बीच UAE की एयरलाइन्स Ethihad एयरवेज ने अपने यात्रियों के लिए एक बड़ी घोषणा करी है।

UAE की एयरलाइन्स Ethihad एयरवेज ने अपने यात्रियों के लिए 50 किलोग्राम का बैगेज ले जाने की अनुमति देने की घोषणा करी है। वहीं 9 दिसंबर, 2020 से  Ethihad एयरवेज से यात्रा करने वाले यात्री 50 किलोग्राम का बैगेज ले जा सकते हैं। इसी के साथ Ethihad एयरवेज ने जानकारी दी है कि यह प्रस्ताव इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए मान्य है जो अपने हब (अबू धाबी) से अम्मान, बेरूत, काहिरा, ढाका, भारत और पाकिस्तान के लिए उड़ान भरते हैं। वो सभी यात्री एयरलाइन्स में 50 किलोग्राम का बैगेज ले जा सकते हैं।

Ethihad एयरवेज ने भारत, पाकिस्तान समेत 6 देशों के यात्रियों को 50 KG सामान ले जाने की दी अनुमति

वहीं संयुक्त अरब अमीरात में एयरलाइंस आम तौर पर यात्रियों के लिए चेक-इन बैगेज की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करती है, भारत, पाकिस्तान और मध्य पूर्व के लिए उड़ानों पर 20 किलो से 40 किलोग्राम के बीच थी।

इससे पहले एयर इंडिया ने अपने यात्रियों सामान को लेकर एक बड़ी घोषणा करी थी और इस घोषणा के तहत एयर इंडिया ने अपने यात्रियों द्वारा हवाई जहाज में ले जाने वाले सामान को लेकर एक खास सुविधा दे रही है। एयर इंडिया ने घोषणा करी थी कि एयर इंडिया में सफ़र करने वाले यात्री बिजनेस क्लास में 35 किलोग्राम और इकोनॉमी क्लास में 25 किलोग्राम का सामान ले जा सकते हैं।

आपको बता दें, एयरलाइन्स सेक्टर ये सुविधा उस समय पर दे रहा हैं जब सभी एयरलाइन्स सेक्टर कोरोन कहर के बीच हुए नुकसान की भरपाई करने में जुटे हुए हैं।