Placeholder canvas

अबूधाबी पु’लिस को मिली बड़ी सफलता, इंटरनेशनल ड्र’ग गैं’ग का किया भं’डाफो’ड़, 7 प्रवासी गिर’फ्तार

UAE की राजधानी अबू धाबी पु’लिस ने अवै’ध ड्र’ग ऑप’रेशन को संचालित कर रहे एक गि’रोह का भं’डाफो’ड़ किया है। इस दौरान अबू धाबी की पु’लिस ने मौके पर से 7 आरोपी प्रवासी को गिर’फ्तार भी किया है। इसके अलावा पु’लिस ने इन लोगों के पास से मिले 1.2 मिलियन नशी’ली गो’लियों की अपने पास ज’ब्त कर लिया है।

इसी बीच इस ऑप’रेशन के एक पु’लिस ऑफिसर ने बताया कि “मौके पर पकटड़े गए सभी सं’दिग्ध लोगों को पिछले चार महीने से ज्यादा का समय से पु’लिस के र’डार पर थे। इसके साथ ही UAE के बीच उन लोगों के आने जाने पर पूरी क’ड़ी नजर रखी जा रही थी।

वहीं इस मामले पर अबू धाबी पु’लिस के एंटी ना’र्को’टि’क्स निदेशक कर्नल ताहिर गरीब अल धाहारी ने कहा कि पु’लिस ने शुरु से ही जांच के दौरान जब छा’पा मारी तो उस जगह से 1, 20, 000 न’शीली गो’लियों के साथ एक स’स्पेक्ट को गि’रफ्तार किया गया है। इस सब के बाद पकड़े गए सभी ड्र’ग ट्रे’फि’किंग करने वाले लोगों की गि’रफ्तारी पूछताछ के आधार पर की गई है। इन लोगों के साथ रहने वाले एक शख्स ने खुद पु’लिस को इन लोगों की सारी जानकारी दे दी थी।

हाल ही में एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि इससे पहले गिर’फ्तार किए जाने वाले दूसरे सं’दिग्ध ने अवै’ध गतिविधि के नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्हें 15, 000 गोलियां के साथ गिर’फ्तार किया गया था। इन लोगों की गिर’फ्तारियों ने ड्र’ग पे’डलर्स और खरीदारी से संग’ठित अपराध का एक पूरा नेटवर्क उजागर कर दिया गया है। इसके अलावा एक बहुत ही बड़े पैमाने पर न’शा करने वाली गो’लियां काफी भारी मात्रा में ब’रामद की गई है।