Placeholder canvas

दुबई वेयरहाउस में आग लगने से भारतीय प्रवासियों ने गंवाया कीमती सामान, अब कोर्ट के सामने लगाई ये गुहार

दुबई में मौजूद वेयरहाउस में आग लगने की वजह से अपने कीमती सामान गंवाने वाले भारतीय प्रवासियों ने केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इन लोगों ने अपनी याचिका में मांग की है उन्हें अपने बची कीमत वापस पाने के लिए कानूनी मदद की चाहिए है।

खाड़ी देशों के फेमस न्यूज पेपर गल्फ न्यूज में छपी खबर की जानकारी के अनुसार, इन सभी याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि उन लोगों ने UAE के वेयरहाउस कार्गो फर्म को हजारों दिरहम के कीमती सामान को केरल भेजने के लिए दिए था। लेकिन जब वेयरहाउस में आग लगीं तो उस आग में उनका भी सारा सामान खराब हो गया है।

कोर्ट में याचिका दायर करने वाले लोगों में से कई सारे लोग तो ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस की महामारी के दौरान अपनी नौकरी तक से हाथ दिया था। जिसकी वजह से उन लोगों ने अपने साथ रहे अपने परिवारों को भारत वापस घर भेजना पड़ा था। वहीं गल्फ न्यूज से इस केस को लेकर बात करते हुए केरल के हाई कोर्ट के वकील जोस अब्राहम ने कहा कि- “यह याचिका केरल के हाई कोर्ट में इसलिए दायर की गई है क्योंकि ज्यादातर पीड़ित लोग केरल के रहने वाले मूल निवासी हैं। वो UAE में जाकर अपना केस लड़ने की हालात में नहीं हैं।”

वहीं केरल हाई कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर संयुक्त अरब अमीरात में स्थित इंडियन एम्बेंसी को जरूरी कार्यवाही करने का निर्देश देने के लिए कहा है, इसके साथ ये भी कहा कि एम्बेसी इन पीड़ितों को मदद करे ताकि ये लोग अपने समान का वाजिफ मुआवजा पा सकें। जानकारी के लिए बता दें कि केरल हाइकोर्ट की तरफ से केंद्र सरकार को ये नोटिस जस्टिस पी.वी. आशा की अध्यक्षता वाली पीठ ने जारी की है।