Placeholder canvas

भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके दी ये अहम जानकारी, पासपोर्ट खो जाने पर ऐसे करें आपातकालीन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन

हाल ही में UAE सरकार ने एक्सपायर वीजा रीन्यू करवाने की घोषणा करी थी।  जिसके बाद सभी वीजा धरकों को अपना वीजा रीन्यू करवाना पड़ेगा। वहीं इस बीच जिनक पासपोर्ट खो गया है उन लोगों को लेकर भारत के दूतावास (EoI) ने अहम जानकारी दी है।

दरअसल, दुबई उन विदेशी नागरिकों के लिए 17 नवंबर, 2020 तक वीज़ा फाइन माफी (एमनेस्टी) योजना की वैधता बढ़ाने का फैसला किया है जिनका वीज़ा 1 मार्च, 2020 से पहले समाप्त हो गया है। वहीं कई भारतीय नागरिक इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, लेकिन विभिन्न कारणों से अपने वैध पासपोर्ट उनके पास नहीं है। वहीं इन लोगों को लेकर भारत के दूतावास (EoI), अबू धाबी और भारत के महावाणिज्य दूतावास (CGI) ने एक बड़ी जानकारी दी है।

भारत के दूतावास (EoI), अबू धाबी और भारत के महावाणिज्य दूतावास (CGI) ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि हम जिन लोगों का पासपोर्ट खो गया है ऐसे सभी भारतीय नागरिकों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनके पास उन्हें भारत वापस आने के लिए इमरजेंसी सर्टिफिकेट (EC) उपलब्ध कराने के लिए वैध यात्रा दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। वहीं इस संबंध में, आवेदकों को ईसी (https://embassy.passportindia.gov।in/) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ बीएलएस केंद्र में जमा करने की सलाह दी है।

भारत के दूतावास ने अन्य ट्वीट में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन प्रमाणपत्र (ईसी) जारी करने की सलाह सलाहकार और उपक्रम को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।वहीं भारतीय नागरिकों  इस लिंक से फॉर्म डाउनलोड करके इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी करवा सकते हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से कई भारतीय नागरिक विदेशों से से वापस लौट रहे हैं साथ ही UAE सरकार ने एक्सप्यार वीजा रीन्यू करवाने की घोषणा करी थी। जिसके बाद भी एक्सप्यार वीजा वाले लोग भी वास स्वदेश लौट रहे हैं