Placeholder canvas

Air Arabia ने की घोषणा, 24 सितम्बर से अबूधाबी से रोजाना इस देश के लिए होगी FLIGHT सेवा

कोरोना कहर के बीच UAE ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर दी है जिसके बाद यहां की सभी एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। वहीं इस बीच अबू धाबी की Air Arabia एयरलाइन्स ने एक बड़ी घोषणा कर रही है।अबू धाबी की Air Arabia एयरलाइन्स ने घोषणा करी है कि वो रोजाना काहिरा के लिए उड़ानें संचलित करेगा और ये सभी उड़ांनेा 24 सितंबर से संचलित की जाएंगी।

जानकारी के अनुसार, काहिरा के लिए उड़ानें संचालित करने से अबू धाबी से अलेक्जेंड्रिया और सोहाग को जोड़ने वाली वर्तमान उड़ानों के साथ एयर अरबिया अबू धाबी के बढ़ते नेटवर्क में शामिल हो जाएगा। बता दें, नई सेवा 14 जुलाई को लॉन्च होने के बाद से एयर अरबिया अबू धाबी के लिए पांचवे मार्ग का प्रतिनिधित्व कर रही है।

Air Arabia ने की घोषणा, 24 सितम्बर से अबूधाबी से रोजाना इस देश के लिए होगी FLIGHT सेवा

एयर अरबिया अबू धाबी का गठन एतिहाद एयरवेज और एयर अरबिया द्वारा एक समझौते के बाद किया गया था, जो राजधानी के पहले कम लागत वाले वाहक को स्थापित करने के लिए है और एयर अरबिया के व्यापार मॉडल का अनुसरण करता है। इसके साथ ही एतिहाद एयरवेज की सेवाओं का अनुपालन करता है।

इसी के साथ  काहिरा के लिए रोजाना उड़ानें संचलित करने को लेकर एयरलाइन ने एक बयान भी दिया है। एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, कार्गो उड़ान “सेवा दो राजधानी शहरों के बीच यात्रा करने के लिए अधिक कनेक्टिविटी और मूल्य-फॉर-मनी विकल्पों को आसान और अधिक सुविधाजनक बनाती है।”

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।