Placeholder canvas

शारजाह से मुंबई, दिल्ली, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका के लिए बुकिंग चालू

New Delhi: इस समय कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण दुनिया की सभी एयरलाइंस बंद पड़ी हुई है। किसी भी पैसेंजर्स फ्लाइट की आवाजाही पूरी तरह से बंद हैं, जिसकी वजह कई लोग अपने देशों से दूर दूसरे देशों में फंसे हुए है। लेकिन इसी UAE से एक खास खबर सामने आई है। खबर है कि UAE एयरलाइंस मई और जून में अपनी नॉर्मल रिटर्न फ्लाइट को फिर से शुरू करने के लिए कमर कस रही है। एयर अरबिया ने एशिया, यूरोप और मध्य पूर्व के कई डेस्टिनेशन के लिए अपनी रेगुलर रिटर्न फ्लाइट के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।

एयर अरबिया को छोड़कर किसी और कैरियर की एयरलाइंस की रिटर्न फ्लाइट शेड्यूल लिस्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है, क्योंकि लोकल कैरियर को अभी भी संयुक्त अरब अमीरात और दुनिया भर के बाकी सभी देशों से इंटरनेशनल उड़ान की इजाजत नहीं मिली है। कम लागत वाली एयर अरबिया एयरलाइंस ने 1 जून, 2020 से मुंबई, दिल्ली, त्रिवेंद्रम, कराची, पेशावर, ढाका, कोलंबो, बेरुत, काहिरा, जेद्दा, रियाद, मास्को और वियना के लिए रेगुलर रिटर्न फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।

शारजाह से मुंबई, दिल्ली, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका के लिए बुकिंग चालू

एयर अरबिया की उड़ाने इंटरनेशनल ट्रवलिंग पर लगे बैन में मंजूरी होने के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात और बाकी देशों के अधिकारियों से मिली अनुमति के आधार पर संचालित होंगी जहां फ्लाइट उड़ान भर रही होगी। 1 जून को एयर अरबिया शारजाह के एयरपोर्ट से प्रस्थान और 10 जून को वापसी की उड़ान शेड्यूल के आधार पर वापस आएगी।

शारजाह से मुंबई, दिल्ली, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका के लिए बुकिंग चालू

UAE के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए एहतियाती उपायों के तहत 22 मार्च को UAE में सभी इनबाउंड और आउटबाउंड पैसेंजर्स फ्लाइट्स और पैसेंजर्स एयरलाइन की आवाजाही पर बैन लगा दिया था। इस दौरान देश में सिर्फ कार्गो और स्पेशल रेवरजन उड़ानों को ही अनुमति दी गई थी। इस काम के लिए अमीरात सरकार ने फ्लाईडूबाई, एतिहाद और एयर अरबिया को मंजूरी दी है।

नया भाड़ा का LIST 

शारजाह से मुंबई, दिल्ली, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका के लिए बुकिंग चालू

बता दें कि एयर अरबिया की फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी हैं इसके साथ ही एयरलाइंस ने अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट की अलग अलग देशों के अथॉराइजेशन के द्वारा अप्रुवल मिलने के बाद टिकट के प्राइस का खुलासा कर दिया है। एयर अरबिया के बताए अनुसार शारजाह से मुंबई का किराया Dh910 रखा गया है।

वहीं शारजाह से त्रिवेंद्रम के जाने आने का किराया Dh1055 रखा गया है। नई दिल्ली से आने जाने का किराया Dh885 रखा गया है। वहीं अगर बात करें तो शाहजाह से पाकिस्तान की आवाजाही के लिए Dh1071 से लेकर Dh1452 तक का किराया रखा गया है। शारजाह से श्रीलंका तक के लिए Dh1261 से लेकर Dh1448 तक का किराया रखा गया है।