Placeholder canvas

एयर अरबिया ने की बड़ी घोषणा, 11 जून से 16 जून तक शारजाह से Egypt के लिए होगी विशेष उड़ानें संचालित

दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर देशों ने अपने यहां लॉकडाउन लगाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं इस लॉकडाउन की वजह से सभी उड़ानें भी रद्द कर दी गयी। वहीं अब UAE में लॉकडाउन खुल गया है और इसी बीच एयर अरबिया ने बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, UAE में लॉकडाउन खुलने के बाद एयर अरबिया ने घोषणा की है कि वो 11 जून से 16 जून तक शारजाह से Egypt के लिए विशेष उड़ानें संचालित करेगा। इसी के साथ एयर अरबिया ने ये भी कहा है कि वह शारजाह से Egypt के लिए केवल प्रत्यावर्तित उड़ानें संचालित करेगा। इन उड़ानों के जरिए Egypt के नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात से स्वदेश वापस लौट सकें।

एयर अरबिया ने की बड़ी घोषणा, 11 जून से 16 जून तक शारजाह से Egypt के लिए होगी विशेष उड़ानें संचालित

जानकारी के अनुसार, ये सभी विशेष उड़ानें 11 जून से 16 जून तक शारजाह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से काहिरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और बोर्ग एल अरब अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, अलेक्जेंड्रिया तक संचालित होंगी। वहीं इन उड़ानों की टिकट बुक करने के लिए आप वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही 06 5580000 पर एयर अरबिया कॉल सेंटर से संपर्क कर फ्लाइट से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं या फिर ट्रैवल एजेंट की मदद से भी टिकट बुक कर सकते हैं ।

एयर अरबिया इस संबंध में संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के साथ प्रत्यावर्तन और मालवाहक उड़ानों के संचालन और निकटता से काम करने के अनुरोधों के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले कई सारी एयरलाइन्स ने UAE में फंसे सभी लोगों को वापस उनके देश भेजने के लिए कई सारी उड़ानों की घोषणा की है साथ ही कई एयरलाइन्स ने इस बात दूसरे देशों में फंसे UAE नागरिकों को वापस लाने के लिए उड़ां शुरू की है।

आपको बता दें, दुनियाभर के देशों में फैले कोरोनावायरस के कारण अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 64 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।