Placeholder canvas

UAE से वाराणसी, नई दिल्ली, मुंबई के लिए दूतावास ने दिया Direct टिकट सेल का ऑफ़र, ऐसे करें बुक

कोरोना कहर के बीच खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किया गया है। वहीं इस बीच इस मिशन की उड़ानों की टिकट को लेकर एयर  इंडिया ने एक अहम जानकारी दी है।

दरअसल, भारत सरकार द्वारा शुरू किए मिशन वंदे भारत का चौथा चरण चल रहा है और इस चौथे चरण में खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए अभी तक कई उड़ानों की घोषणा की है। वहीं इस बीच मिशन वंदे भारत के तहत एयर इंडिया ने UAE से नई दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और मैंगलोर के लिए उड़ानों की घोषणा की है साथ ही दुबई में भारतीय दूतावास ने इन फ्लाइट की टिकट बुक करने भी जानकारी दी है और ये सभी जानकारी दुबई में भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके दी है।

दुबई में भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके कहा है कि नई दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और मैंगलोर के लिए अतिरिक्त VBM उड़ानों के टिकट की बुकिंग 14 जुलाई 2020 को सुबह 9 बजे से खुल चुके हैं। वहीं इन फ्लाइट्स की टिकटों की बुकिंग (airindiaexpress.in) के माध्यम से की जा सकती है।

इससे पहले भी एयर india ने कई सारी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दी थी साथ ही इन फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग की जानकारी ट्वीट करके ही दी थी।

UAE से वाराणसी, नई दिल्ली, मुंबई के लिए दूतावास ने दिया Direct टिकट सेल का ऑफ़र, ऐसे करें बुक

आपको बता दें, चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस की वजह सभी अन्तराष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दी गयी थी जिसकी वजह से भारत के कई लोग खाड़ी देशों में फंसे हुए हैं। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में काम करने गये कई भारतीय नागरिकों की नौकरी भी चली गयी है। जिसकी वजह से ये सभी लोग भी वापस अपने देश आना चाहते हैं और भारत सरकार इन सभी लोगों को मिशन वंदे भारत के तहत वापस ला रही है।