Placeholder canvas

भारत और कुवैत के बीच संचालित होने वाली फ्लाइट का भारतीय वाहक ने जारी किया शेड्यूल, जानिए डिटेल

कुवैत और भारत के बीच लंबे समय तक लगे यात्रा प्रतिबंध के बाद एक बार फिर यात्रा उड़ानें शुरू कर दी है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नए उड़ानों की लिस्ट जारी की है। यह फ्लाइट सेवा भारत और कुवैत के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित की जाएगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि इस सितंबर 2021 में चेन्नई से कुवैत और कुवैत से चेन्नई के लिए फ्लाइट संचालित की जा रही है। इसके अलावा चेन्नई से कुवैत और वापसी फ्लाइट तिरूवनंतपुरम और चेन्नई के लिए उड़ानें संचालित की जाएगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी देते हुए घोषणा करी है कि सितंबर माह के सभी रविवार को फ्लाइट संचालित की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, 12, 19 और 26 सितंबर को चेन्नई से कुवैत के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसके अलावा 12 सितंबर को कुवैत से चेन्नई के लिए फ्लाइट संचालन की जाएगी। वहीं प्रवासी और कामगार 19 और 26 सितंबर को कुवैत से चेन्नई वाया तिरुवनंतपुरम की यात्रा कर सकते हैं। फ्लाइट की यह सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा ट्वीट करके दी है।

वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से जानकारी दी गई है कि उपरोक्त दिए गए सभी फ्लाइट शेड्यूल की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो यात्री भारत और कुवैत के बीच यात्रा कर सकत हैं तो वे जल्द टिकट बुक करा सकते हैं।

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस जो भी उड़ाने संचलित कर रही है उन सभी जानकारी ट्वीट करके दे रही है। वहीं एक तरफ जहां कुवैत से भारत के अलग अलग शहरों के लिए फ्लाइट संचालित की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुवैत के लिए भी भारत से डायरेक्ट फ्लाइट की शुरूआत हो चुकी है। वहीं अब माना जा रहा है कि जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार होगा। आने वाले समय में फ्लाइट एक बार फिर सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।