Placeholder canvas

Air India ने इन 5 देशों में बंद किए अपने स्टेशन और Flight Service, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहले ही कई सारे ट्रांसपोर्टशन के साधन की संख्या कम चल रही है। ऐसे में विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के भारत वापस के लिए एक मात्र उम्मीद भारत की सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया बची हुई थी।

लेकिन हाल ही में सरकारी एयरलांइस कपंनी एयर इंडिया ने 5 देशों के लिए अपनी फ्लाइट सर्विस को बंद करने का निर्णय लिया है। इन 5 देशों के लिए एयर इंडिया ने ना सिर्फ अपनी फ्लाइट सर्विस बंद की इसके साथ ही एयरलाइंस इन देशों में खुले अपने सारे ऑफिस भी बंद कर दिए है। बताया जा रहा हैं कि कोरोना वायरस के फैलते प्रसार को देखते हुए एयरलाइंस एयर इंडिया ने ये फैसला किया है।

Air India ने इन 5 देशों में बंद किए अपने स्टेशन और Flight Service, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया ने कोपेनहोगन , स्ट़कहोम , मिलान , मैड्रिड और विएना में मौजूद अपने स्टेशन्स को बंद कर दिए है। एयर इंडिया के अनुसार .कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव के कारण सरकारी एयरलाइंस ने ये फैसला लिया है। अब पांच देशों के लिए भारत से एक भी फ्लाइट नहीं जाएगी और ना ही वंदे भारत मिशन के तहत कोई स्पेशल फ्लाइट सर्विस दी जाएगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि एयर इंडिया ने इन देशों में काम कर रहे अपने स्टाफ को भी वापस बुलवा लिया है।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से एयर इंडिया इन सभी पांचों देशों के लिए अपनी फ्लाइट सर्विस देती थी। लेकिन इस समय इन देशों की कोरोना हालत ठीक नहीं है। यहां पर लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे है। इसी वजह से एयर इंडिया एयरलाइंस ने इन देशों के लिए अपनी फ्लाइट सर्विस बंद कर दिया, और यहां पर स्थित अपने सभी ऑफिस बंद करने का फैसला कर लिया है। वहीं कुछ लोग इसके पिछे का कारण आर्थिक क्राइसिस को बता रहे है।