Placeholder canvas

Air India Express ने दिए फ्लाइट में हैंड बैगेज ले जाने के नए निर्देश, सिर्फ इन चीजों को ले जाने की होगी अनुमति

Air India Express ने अपने यात्रियों को एक अहम निर्देश दिए हैं और ये निर्देश फ्लाइट में हैंड बैगेज ले जाने के संबंध में हैं। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हैंड बैगेज ले जाने के संबंध में कई सारी जानकारी दी है और ये जानकारी ट्वीट करके दी गयी है।

Air India Express ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्री फ्लाइट में 115 सेमी ज्यादा बड़ा हैंड बैगेज ले नहीं जा सकते हैं।

इसी के साथ Air India Express ने ये भी जानकारी दी है कि अतिरिक्त व्यक्तिगत वस्तुओं को सुरक्षा विनियमों के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लैंडिग हैंड बैग, एक ओवरकोट, एक कंबल, कैमरा, दूरबीन, पढ़ने वाली किताब ले जा सकता है।

bag

वहीं यात्री एक बंधनेवाला व्हीलचेयर या यात्रियों के उपयोग के लिए बैसाखी या ब्रेसिज़ की जोड़ी ले सकता है अगर इन सभी चीजों पर निर्भर हो तो। वहीं यदि शिशु को ले जाया जाता है, तो शिशु को ले जाने की टोकरी, दूध पिलाने की बोतल ले जा सकते हैं।

इसी के साथ एक छाता (तह प्रकार), उड़ान के दौरान आवश्यक दवाएं जैसे अस्थमा इन्हेलर आदि और एक लैपटॉप ले जा सकते हैं और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

Air India Express ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: यात्रियों से अनुरोध है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में हैंड बैगेज ले जाने के संबंध में निर्देशों को पढ़ें। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट करके ये सभी जानकारी दी है।

आपको बता दें, Air India Express ने उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। जो विदेशों के लिए संचालित की जा रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।