Placeholder canvas

25. 26. 28, 30 और 31 अगस्त के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की नई उड़ानों की घोषणा, जानिए कहां से भरेगी उड़ान और कहां उतरेगा विमान

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रति’बंध लगा रखा है, लेकिन भारत सरकार वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और इस मिशन के तहत एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये विदेशों में फं’से हुए लोगों को वापस ले जा रहा है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस सिंगापुर और त्रिची के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, इस समय भारत सरकार द्वारा शुरू किए गये मिशन वंदे भारत का पांचवा चरण चल रहा है। वहीं इस पांचवे चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सिंगापुर और त्रिची के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है और वहीं ये उड़ाने 25, 26, 28, 30, 31 अगस्त को सिंगापुर से त्रिची और त्रिची से सिंगापुर के बीच संचालित की जाएंगी। वहीं इन उड़ानों की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: VBM चरण 5! सिंगापुर और त्रिची को जोड़ना! वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक फोटो शेयर शेयर उड़ानों को संचलित करने की तारीख की भी जानकारी दी है।

इससे पहले भी एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके यूएई, कुवैत समेत तमाम देशों से भारत के लिए कई उड़ानों की जानकारी दी, जिसके जरिये विदेशोंं में फंसे हुए कई लोगों को वापस लाया जा चुका है।

25. 26. 28, 30 और 31 अगस्त के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की नई उड़ानों की घोषणा, जानिए कहां से भरेगी उड़ान और कहां उतरेगा विमान

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में काम करने के लिए गए कई लोगों की नौकरी चली गयी है। इस कारण ये लोग यहां पर बड़ी मु’सीबत का सामना कर रहे हैं और इस वजह से ये लोग वापस आपने देश लौटना चाहते हैं और इन लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत मिशन शुरू किया है और मिशन के जरिये अभी तक कई हज़ार लोगों को विदेशों से वापस लाया जा चुका हैं।