Placeholder canvas

भारत से अबू धाबी और अबू धाबी से भारत के लिए नई उड़ानों की घोषणा, देखें फ्लाइट की लिस्ट

कोरोना कहर के बीच खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन शुरू किया गया है और इस मिशन की सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अबू धाबी से भारत के नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गये मिशन वंदे भारत का छठा चरण शुरू हो गया है इस छठे चरण में भारत से अबू धाबी और अबू धाबी से भारत के नई उड़ानों की घोषणा करी है और ये सभी 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच संचलित की जाएगी और इन सभी उड़ानों की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

ये रही भारत से अबूधाबी जानें वाली फ्लाइट की डिटेल

भारत से अबू धाबी और अबू धाबी से भारत के लिए नई उड़ानों की घोषणा, देखें फ्लाइट की लिस्ट

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके भारत से अबू धाबी और अबू धाबी से भारत के लिए संचालित की जाने वाली उड़ानों की जानकारी दी है। साथ ही ये जानकारी दी है की ये सभी उड़ाने 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच किस दिन संचालित की जाएगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की टिकट बुक करने के लिए (https://airindiaexpress.in) पर लॉग इन करने को कहा है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की अबू धाबी से भारत के लिए नई उड़ानों की घोषणा, देखें उड़ानों की लिस्ट

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस छठे चरण में दुबई से भारत के 18 जगहों के लिए नई उड़ाने संचालित करने की घोषणा करी है और ये सभी उड़ाने दुबई से कोच्ची, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, मैंगलोर, बेंगलुरुम, मदुरै, चेन्नई, कोजहिकोडे, कन्नूर, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, विजयवाडा, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, वाराणसी के लिए 1 सितम्बर से 31 सितम्बर के बीच संचलित की जाएगी और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

आपको बता दें, कोरोना कहर के बीच विदेशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किया गया है। वहीं इस समय  मिशन का छठा चरण चरण चल रहा है। वहीं अभी तक इस मिशन वंदे भारत के जरिये कई हज़ार लोग वापस स्वदेश लौट चुके हैं