Placeholder canvas

कुवैत से भारत के इन शहरों के लिए direct flight की हुई घोषणा, जानिए date, time समेत फ्लाइट की पूरी डिटेल

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत की उड़ानों को लेकर घोषणा करी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस कुवैत से भारत के कई जगहों के लिए कई उड़ानों को संचलित कर रहा है और लोग कुवैत से भारत आने के लिए हमारे कॉल सेंटर से 044 4001 3001 पर संपर्क कर सकते हैं या हमारी वेबसाइट https://airindiaexpress.in पर जा सकते हैं।

कुवैत से भारत के इन शहरों के लिए direct flight की हुई घोषणा, जानिए date, time समेत फ्लाइट की पूरी डिटेल

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 23 फरवरी को कुवैत से कोझिकोड,  26 फरवरी को कुवैत से कन्नूर, 25 फरवरी को कुवैत से त्रिची के लिए उड़ाने संचलित करेगी और इस बात की जानकरी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट करके उड़ानों के समय की भी जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि flyIX: फरवरी 2021 में कुवैत  से सीधे उड़ान भरें। जानकारी के लिए, हमारे कॉल सेंटर से 044 4001 3001 पर संपर्क करें या हमारी वेबसाइट https://airindiaexpress.in पर जाएं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट करके उड़ानों के सभी जानकारी भी दी है।

यहां देखिए फ्लाइट के डेट, टाइम समेत पूरी डिटेल

आपको बता दें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस  ने अभी तक जितनी भी उड़ाने संचालित कर रही है उन उड़ानों बुकिंग की जानकारी भी ट्वीट करके दी है। वहीं अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन नई उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दी है।