Placeholder canvas

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा, यूएई से भारत आने वाले लोग Dh190 में घर बैठे करा सकेंगे कोविड-19 का टेस्ट

UAE से भारत के लिए अपनी उड़ान भरने वाले भारतीय यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि अब भारत आने वाले यात्रियों के लिए अब भारत की बजट कैरियर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा की है कि वो अब अपने यात्रियों का RT- PCR कोरोना वायरस टेस्ट Dh190 में ही करवाएगी।

जिन लोगों को होम सर्विसेज की आवश्यकता नहीं है, वो लोग Dh150 में अपना RT- PCR कोरोना वायरस टेस्ट करवा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक NMC हेल्थ केयर के साथ एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई पार्टनरशीप के साथ इस नई स्कीम की शुरूआत की है। इस घोषणा के बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने लेस्टेट ब्लॉग पोस्ट में सारी चीजे काफी अच्छे से बताई है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा, यूएई से भारत आने वाले लोग Dh190 में घर बैठे करा सकेंगे कोविड-19 का टेस्ट

UAE के कई सभी NMC क्लीनिक और अस्पतालों में यात्रियों को कोरोना वायरस का टेस्ट की सुविधा दी है। पूरे UAE की राजधानी अबू धाबी में NMC के कुल 11 केंद्र है, दुबई में चार सेंटर है, शारजाह में 8 सेंटर्स है और रास अल खैमाह में सेंटर की सुविधा उपलब्घ है।भारत में गृह मंत्रालय ने कहा है कि “यात्रियों को नेगेटिव RT- PCR कोरोना वायरस टेस्ट का सर्टीफिकेट लेना यह अत्यधिक जरूरी है।”

हालांकि, दुबई में स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के सभी यात्रियों को उनके प्रस्थान से पहले एयरपोर्ट पर 96 घंटे से कम के टाइम का RT- PCR टेस्ट का नेगेटिव सर्टीफिकेट होना ही चाहिए। एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हाल ही में कहा- “वंदे भारत और एयर बबल योजनाओं के तहत राज्य में एंट्री करने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अब यह अनिवार्य है।”