Placeholder canvas

कुवैत जाने वाले भारतीय प्रवासी ध्यान दें!14, 21 और 28 सितबंर को भारत से संचालित होगी सीधी उड़ान

कुवैत और भारत के बीच लंबे समय के प्रतिबंध के बीच एक बार फिर फ्लाइट सेवा शुरू हो चुकी है। फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने का ऐलान सबसे पहले पिछले महीने किया गया था. लेकिन इसे लागू करने की समय सीमा नहीं दी गई थी, हालांकि अब एक बार फिर विमान सेवा दोनों देशों के बीच संचालित हो रही है।

माना जा रहा है कि फ्लाइट सेवा शुरू होने से उन हजारों प्रवासी और कामगारों के लिए राहत की खबर रही, जो इस वक्त अपने गृह देश में फंसे हुए हैं और वापस कुवैत अपने काम पर नहीं लौट पा रहे थे। इसमें से ऐसे भी प्रवासी और कामगार था, जिनके परिवार कुवैत में रहते हैं, लेकिन फ्लाइट प्रतिबंध की वजह से वापस कुवैत नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में अब फ्लाइट का फिर से शुरू होना कईयों के लिए राहत बनकर आयी है।

वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत से कुवैत के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस सितंबर 2021 में भारत के कोच्चि एयरपोर्ट से कुवैत के लिए डायरेक्ट फ्लाइट संचालित होगी। वहीं इसके बाद यह फ्लाइट कुवैत से वापस भारत के कन्नूर एयरपोर्ट लैंड करेगी।

इसके बाद फ्लाइट त्रिची के लिए रवाना हो जाएगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी जानकरी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट सेवा भारत और कुवैत के 14, 21, 28 सितंबर को संचालित होंगी। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने टिकट बुकिंग शुरू होने की भी जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है #FlyWithIX : कोच्चि, कुवैत, कन्नूर,त्रिची रूट पर 14, 21 और 28 सितंबर 2021 को फ्लाइट सेवा संचालित होगी। इस उड़ान के लिए बुकिंग खुली है। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस एक तस्वीर पोस्ट करके उड़ान की जानकारी दी है। आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस जो भी उड़ाने संचालित कर रही है उन सभी की जानकारी ट्वीट करके दे रही है।