Placeholder canvas

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की दुबई से भारत के 18 जगहों के लिए नई उड़ानों की घोषणा, जानिए फ्लाइट की सभी डिटेल

वंदे भारत मिशन का छठा चरण शुरू हो गया है और ये चरण 1 सितम्बर से 31 सितम्बर तक चलेगा। वहीं इस मिशन की उड़ाने संचालित करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस छठे चरण में दुबई से भारत के 18 जगहों के लिए नई उड़ाने संचालित करने की घोषणा करी है और ये सभी उड़ाने दुबई से कोच्ची, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, मैंगलोर, बेंगलुरुम, मदुरै, चेन्नई, कोजहिकोडे, कन्नूर, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, विजयवाडा, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, वाराणसी के लिए 1 सितम्बर से 31 सितम्बर के बीच संचलित की जाएगी और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की दुबई से भारत के 18 जगहों के लिए नई उड़ानों की घोषणा, जानिए फ्लाइट की सभी डिटेल

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: फ़ेज़ 6 #VandeBharatMission पर दुबई से भारत के लिए उड़ान भरें। विवरण के लिए: (https://blog.airindiaexpress.in) पर जाएं। इसी के साथ इंडिया एक्सप्रेस ने इस  ट्वीट में एक फोटो पोस्ट करके दुबई से भारत के 18 जगहों कोच्ची, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, मैंगलोर, बेंगलुरुम, मदुरै, चेन्नई, कोजहिकोडे, कन्नूर, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, विजयवाडा, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, वाराणसी के संचालित की गयी उड़ानों की जानकरी दी है और इसमें ये भी जानकारी है की ये उड़ाने किस दिन संचालित की जाएगी।

यहां देखिए दुबई से भारत आने वाले सभी फ्लाइट की पूरी डिटेल

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की दुबई से भारत के 18 जगहों के लिए नई उड़ानों की घोषणा, जानिए फ्लाइट की सभी डिटेल

इससे पहले भी एयर इंडिया एक्सप्रेस खाड़ी देशों के लिए कई उड़ानों की घोषणा कर चुकी है और इन सभी उड़ानों की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

आपको बता दें, कोरोना कहर के बीच विदेशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किया गया है। वहीं इस समय  मिशन का छठा चरण चरण चल रहा है। वहीं अभी तक इस मिशन वंदे भारत के जरिये कई हज़ार लोग वापस स्वदेश लौट चुके हैं।