Placeholder canvas

ईद के मौके पर अरब देश से भारत के इन दो गंतव्यों के लिए DIRECT FLIGHT की घोषणा, टिकट बुकिंग भी शुरू

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ईद के मौके पर जेद्दा से भारत से कोझीकोड और लखनऊ के लिए नए उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस सऊदी अरब के जेद्दा एयरपोर्ट से कोझीकोड और लखनऊ के लिए उड़ाने संचालित करेगा और ये सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया ने जेद्दा से कोझीकोड और लखनऊ के लिए संचालित की जाने वाली सभी उड़ानों की जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकरी दी है कि FlyWithIX : इस ईद, चलो अपने प्रियजनों के लिए उड़ान भरें। एसएआर 1300 (सभी समावेशी) से शुरू होने वाले किराए पर जेद्दा से कोझीकोड और लखनऊ के लिए विशेष उड़ानें शुरू करना। बुकिंग खुली है !!

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फ्लाइट की डिटेल शेयर करते हुए बताया कि 16 और 18 जुलाई को सऊदी के जेद्दा एयरपोर्ट से भारत के दो गंतव्यों के लिए फ्लाइट संचालित की जाएगी। इसमें जेद्दा से कोझिकोड संचालित होने वाली फ्लाइट 11:00 बजे उड़ान भरेगी और भारत के कोझिकोड एयरपोर्ट पर 19:20 पर पहुंचेगी। IX 1398 फ्लाइट नंबर की उड़ान गुरूवार और शनिवार को संचालित होगी।

ईद के मौके पर अरब देश से भारत के इन दो गंतव्यों के लिए DIRECT FLIGHT की घोषणा, टिकट बुकिंग भी शुरू

वहीं सऊदी एयरपोर्ट के जेद्दा एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए फ्लाइट IX11988 11:20 बजे संचालित होगी और यह लखनऊ एयरपोर्ट पर 19:30 बजे पहुंचेगी। यह फ्लाइट शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी।

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही है उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।