Placeholder canvas

कुवैत से भारत के इन दो गंतव्यों के लिए संचालित होगी डायरेक्ट फ्लाइट, एयरलाइन ने जारी की डिटेल

कुवैत और भारत के बीच उड़ानों आने-जाने की अनुमित दे दी गयी थी। जिसके बाद भारत के एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये कुवैत के लिए उड़ाने संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत से भारत के राज्यों के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत से भारत के राज्यों के लिए नई उड़ाने संचलित करने की योजना बनाई है और ये उड़ान कुवैत से तिरुवनंतपुरम और चेन्नई के लिए संचालित होगी। इसको लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फ्लाइट की तारीख समेत समय की पूरी डिटेल ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि कुवैत से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान कुवैत से 2:30PM पर रवाना होगी और उसके बाद 10:20PM पर तिरुवनंतपुरम पहुचेगी। इसी के बाद यही उड़ान तिरूवनंतपुरम से उड़ेगी और 10:20AM पर चेन्नई पहुंचेगी और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

आपको बता दें, कोरोना की दूसरी लहर फैलने के बाद कुवैत ने भारत और कई अन्य देशों के साथ अपनी उड़ान सेवा को रोक दिया था। हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर यह सेवा शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब बड़ी तदाद में प्रवासी और कामगार वापस कुवैत लौट रहे हैं।

इसमें से ऐसे भी कई प्रवासी और कामगार है, जो इस वक्त कुवैत में नौकरी करते हैं, लेकिन कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंध की वजह से भारत में फंस गए थे, फिलहाल अब फ्लाइट सेवा संचालित होने के बाद यात्रियों का सफर आसान हो गया है।