Placeholder canvas

कुवैत से भारत के इन 6 शहरों के लिए संचालित होगी फ्लाइट, Air India Express ने जारी की लिस्ट

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत से भारत के कई जगहों के लिए नयी उड़ानों की घोषणा करी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि इस सितंबर में कुवैत से भारत के विजयवाड़ा, कोझिकोड, त्रिची, कोच्चि, मंगलुरु, कन्नूर एयरपोर्ट के लिए उड़ाने संचालित की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, कुवैत से विजयवाड़ा, कोझिकोड एयरपोर्ट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX594 बुधवार को और फ्लाइट संख्या IX394 सोमवार और शुक्रवार को उड़ानें संचलित की जाएगी।

इसी के साथ कुवैत से त्रिची और कोच्चि एयरपोर्ट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX494 गुरुवार को संचालित की जाएगी। वहीं मंगलुरु और त्रिची के लिए फ्लाइट संख्या IX290 शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान संचालित करेगा।

इन सब के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX594 कुवैत से कन्नूर और त्रिची एयरपोर्ट के लिए मंगलवार को संचालित की जाएगी। ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

कुवैत से भारत के इन 6 शहरों के लिए संचालित होगी फ्लाइट, Air India Express ने जारी की लिस्ट

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: इस सितंबर से कुवैत के लिए उड़ान भरें। विजयवाड़ा, कोझिकोड, त्रिची, कोच्चि, मंगलुरु, कन्नूर यात्रा अपडेट के बारे में विवरण के लिए देखें: वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस एक तस्वीर पोस्ट करके उड़ान की जानकारी दी है। आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस जो भी उड़ाने संचलित कर रही है उन सभी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।

एक तरफ जहां कुवैत से भारत के अलग अलग शहरों के लिए फ्लाइट संचालित की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुवैत के लिए भी भारत से डायरेक्टर फ्लाइट की शुरूआत हो चुकी है। माना जा रहा है कि जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार होगा। आने वाले समय में फ्लाइट एक बार फिर सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।