Placeholder canvas

सफर के लिए प्रवासी और कामगार हो जाए तैयार, सप्ताह में दो दिन भारत के लिए International flight होगी संचालित

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सूरत और शारजाह के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सूरत से शारजाह और शारजाह से सूरत के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी जानकारी दी है कि इन उड़ानों के टिकट किराया INR 7779 से शुरू हो रहा है।

सफर के लिए प्रवासी और कामगार हो जाए तैयार, सप्ताह में दो दिन भारत के लिए International flight होगी संचालित

वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि सूरत से शारजाह के लिए उड़ान 12:45AM पर रवाना होगी और 2:30AM पर शारजाह पहुंचेगी और ये उड़ान उड़ाने सोमवार और गुरुवार को संचालित होगी। इसी के साथ शारजाह से सूरत के लिए उड़ान 7:35PM पर रवाना होगी और 11:45PM पर सूरत पहुंचेगी।

वहीं शारजाह से सूरत के लिए उड़ाने बुधवार और रविवार के दिन संचालित होगी और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है। माना जा रहा है एयर इंडिया एक्सप्रेस की इन फ्लाइटों के संचालित होने की घोषणा के बाद प्रवासियों और कामगारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, जो इस वक्त या तो भारत आना चाहते हैं या फिर यूएई जाना चाहते हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि FlyWithIX: फ्लाईविथिक्स: सूरत शारजाह INR 7779 से शुरू होने वाले आकर्षक किराए पर उड़ान भरें। यह उड़ान भरने का समय है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट करी है।

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही है  उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।