Placeholder canvas

25 सितंबर को भारत और शारजाह के बीच संचालित होगी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, जानें टाइमिंग समेत बाकी डिटेल

भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 सितम्बर को हैदराबाद से शारजाह, शारजाह से विजयवाड़ा और विजयवाड़ा से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट के नए टाइमिंग की जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि 25 सितंबर 2020 को एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 1927 फ्लाइट हैदराबाद से 12:10 pm पर रवाना होगी और 2:45pm पर शारजाह पहुंचेगी। वहीं इसी दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 1928 फ्लाइट शारजाह से विजयवाड़ा के लिए 3: 45 pm पर रवाना होगी और 9:10pm पर विजयवाड़ा पहुंचेगी। इसके बाद यही एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 1928 फ्लाइट 10:00pm बजे विजयवाड़ा से रवाना होकर 10:40pm पर विजयवाडा पहुंचेगी और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

25 सितंबर को भारत और शारजाह के बीच संचालित होगी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, जानें टाइमिंग समेत बाकी डिटेल

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि IX 1927/1928 के यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे नोट करें। मार्ग में परिवर्तन और 25 सितंबर 2020 को पूर्व निर्धारित समय। राउटेड शेड्यूल निम्न तालिका में दिया गया है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस ट्वीट में एक तस्वीर शेयर करके एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1927/1928 की टाइमिंग की जानकारी दी है।

आपको बता दें, इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दे रही है।