Placeholder canvas

UAE के लिए रवाना हुए विमान में आई तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही एयरपोर्ट पर लौटा

बीते सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के लिए 170 यात्रियों को  लेकर रवाना हुआ एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस लौटना पड़ा।

हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक,यह घटना सोमवार सुबह करीब सात बजे की है। इसी के साथ एआईई के प्रवक्ता ने कहा कि पायलटों ने टेक-ऑफ के लगभग आधे घंटे बाद तकनीकी खराबी को देखा और तुरंत तिरुवनंतपुर वापस जाने का फैसला किया।

इसी एक साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईई) के प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर जानकारी दी कि विमान, जिसमें 170 यात्रियों के साथ छह चालक दल थे वो विमान तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा। इसके बाद यात्रियों के लिए एक अन्य उड़ान की व्यवस्था की गई, जो शारजाह की यात्रा कर सके। बताया जा रहा है कि यात्रियों में छह शिशु भी शामिल थे।

UAE के लिए रवाना हुए विमान में आई तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही एयरपोर्ट पर लौटा

वहीं दूसरी तरफ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अहम जानकारी दी है और ये जानकारी भारत से अबू धाबी की यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर है। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत से अबू धाबी की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत देते हुए यात्रा नियमों में ढील दी है।

दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि अन्य अमीरात द्वारा जारी सभी प्रकार के वीजा धारकों को अब अबूधाबी में प्रवेश की अनुमति है।

जानिए भारत से आने वाले सभी यात्रियों को किन नियमों का करना होगा पालन

प्रस्थान करने से पहले हवाई अड्डे पर एक रैपिड पीसीआर परीक्षण करना होगा। इसके अलावा यात्रियों को आईसीए स्मार्ट पंजीकरण वेबसाइट में आईसीए से मंजूरी लेने के लिए रजिस्टर करना होगा। वहीं मूल हवाई अड्डे से प्रस्थान करते समय टीकाकरण प्रमाणपत्र जारी करना होगा।

प्रस्थान से पहले 48 घंटे के भीतर का QR कोड वाला नेगेटिव पीसीआर टेस्ट, vaccination certificate दिखाना जरूरी है। इसके अलावा अबू धाबी आने पर पीसीआर टेस्ट कराएं।

टीका लगाए गए यात्रियों को अपने ठहरने की अवधि के आधार पर दिन चौथे दिन और 8 वें दिन पीसीआर को फिर से लेना होगा। वहीं गैर-टीकाकरण वाले यात्रियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन या होम क्वारंटाइन में रहना होगा। वहीँ उन्हें मेडिकल रिस्ट बैंड पहनना होगा और 9वें दिन फिर से पीसीआर टेस्ट करना होगा।