Placeholder canvas

आज शाम 4 बजे AIR INDIA के TICKET की बुकिंग होगी चालू, UAE से भारत के इन जगहों के लिए special flight की पूरी लिस्ट जारी

कोरोना कहर के बीच विदेशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किया है और ये मिशन भारत की एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की मदद से पूरा किया जा रहा है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने खाड़ी देशो से वापस आने वाले लोगों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है।

दरअसल, खाड़ी देशों में इस समय कई लाख भारतीय नागरिक फंसे हुए है और ये लोग जल्द से जल्द अपने देश आना चाहते हैं। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ऑफर की घोषणा करी है कि संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह एयरपोर्ट से भारत के लिए 6 जगहों की फ्लाइट्स संचलित की गयी है। वहीं इन फ्लाइट के टिकट की बिक्री आज शाम को लाइव होगी। 3 जुलाई 2020 को शाम 04:00 PM बिक्री के लाइव होने पर आप टिकट खरीद सकते है और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि 3 जुलाई 2020 को प्रभावी 04:00 PM UAE समय के लिए निम्नलिखित उड़ानें खोली जाएंगी। बिक्री के लाइव होने पर अपने टिकट बुक करना सुनिश्चित करें।

वहीं ट्वीट में दी गयी जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शारजाह से भारत के 6 जगहों के लिए फ्लाइट्स संचलित की है। शारजाह से वापस आने वाले लोग मदुरै, कोयम्बटूर, तेरुवंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, कोचीन , हैदराबाद के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

आज शाम 4 बजे AIR INDIA के TICKET की बुकिंग होगी चालू, UAE से भारत के इन जगहों के लिए special flight की पूरी लिस्ट जारी

इससे पहले खाड़ी देशों से वापस आने वाले लोगों ने भारत लौटने के लिए भारतीय एम्बेसी में रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीँ जिन लोगों का भारत जाना बहुत ही जरुरी था उन लोगों वंदे भारत मिशन के जरिये खाड़ी देशीं से आने वाली एयर इंडिया उड़ानों में भारत लौटने के लिए पहले प्राथमिकता दी गयी।

आपको बता दें, भारत सरकार द्वारा शुरू किए मिशन वंदे भारत के जरिये अभी तक कई हज़ार लोगों को विदेशों से भारत लाया जा चुका हैं।