Placeholder canvas

UAE: शारजाह जाने वाले भारतीय यात्रियों को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दी अहम सलाह

यूएई ने भारत से आने वाली फ्लाइटों पर छूट प्रदान की है, जिसके बाद बड़ी तदाद में यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शारजाह पहुंचने वाले यात्रियों को एक अहम सलाह दी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शारजाह पहुंचने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि शारजाह पहुंचने वाले यात्री अपने फोन में UAE फ़ास्टट्रैक और ICA UAE स्मार्ट ऐप डाउनलोड करके एक्टिवेट कर लें। यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप पर उपलब्ध है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: शारजाह के यात्रियों पर ध्यान दें! वहीं इस पोस्ट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर शेयर करके यात्रियों सलाह दी है कि उन्हें अपने फोन पर UAE फ़ास्टट्रैक और ICA UAE स्मार्ट ऐप डाउनलोड करके एक्टिवेट करें।

आपको बता दें, भारत से यूएई की फ्लाइट 5 अगस्त से शुरू होने के बाद यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं, हालांकि उन्हें यूएई अथॅारिटी की तरफ से लागू किए गए तमाम गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है। इन गाइडलाइन में यात्रियों को यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना का टीका लगवाना भी शामिल है। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी खुराक के बाद 14 दिनों का गैप होना भी जरूरी है।