Placeholder canvas

दुबई, शारजाह, अबूधाबी में खुले AIR INDIA के कार्यालय, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा टिकट बुकिंग

इस समय सभी देश कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं। इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस लॉकडाउन की वजह से कई भारतीय नागरिक विदेशों में फंसे हुए है। जिन्हें वापस स्वदेश के लिए भारत सरकार ने पूरी तैयारी शुरू कर ली है। वहीं इस बीच यूएई से एयर इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

खलीज टाइम्स के अनुसार,  एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उड़ानों की बुकिंग के लिए यूएई में अपने कार्यालयों को फिर से खोल दिया है। दरअसल, कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण सभी यात्रा बंद कर दी गयी थी। वहीं अब विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार 7 मई से भारतीय मिशन शुरू करने वाली है। जिसके जरिये फंसे हुए नागरिकों को वापस भारत लाया जाएगा। वहीं अब एयर इंडिया एक्सप्रेस मंगलवार सुबह से संयुक्त अरब अमीरात में अपने कार्यालयों को फिर से खोल देगी। इसी के साथ दुबई और शारजाह में भी एयर इंडिया एक्सप्रेस कार्यालय भी मंगलवार से खुले जायेंगे।

दुबई, शारजाह, अबूधाबी में खुले AIR INDIA के कार्यालय, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा टिकट बुकिंग

भारतीय मिशनों द्वारा संकलित सूची के अनुसार यात्रियों को हवाई टिकट दिए जायेंगे। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस के अबू धाबी कार्यालय ने कहा, “हम सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। अगर जरूरत हुई तो मांग के अनुसार बंद घंटों को बढ़ाया जा सकता है।”

भारत सरकार ने एक प्रेस रिलीज़ करके घोषणा की थी कि विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘गैर-अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ानों’ की व्यवस्था की जाएगी।

दुबई, शारजाह, अबूधाबी में खुले AIR INDIA के कार्यालय, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा टिकट बुकिंग

आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 35 लाख लोग इस वायरस से संक्र’मित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसी वजह से कई लाख भारतीय नागरिक विदेशों में फंसे हुए हैं।