Placeholder canvas

BREAKING: कल से अपने समय पर उड़ान भरेंगी एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की सभी FLIGHT, दुबई ने लगाई थी रोक

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में कोरोना पॉजिटिव शख्स के यात्रा करने पर दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी (DCAA) ने भारत से दुबई आने वाली सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट्स को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं इन उड़ानों के निलंबित करने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करी है कि वह 19 सितंबर से दुबई से सभी उड़ाने को मूल कार्यक्रम के अनुसार संचालित करेगा और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि “ऑल एयर इंडिया एक्सप्रेस कल और 19 सितंबर से मूल कार्यक्रम के अनुसार दुबई से उड़ान भरेगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस ट्वीट में तस्वीर शेयर करके उड़ानों को संचालित करने की जानकारी दी है।

इससे पहले दुबई के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने 4 सितंबर 2020 को जयपुर से दुबई आने वाली फ्लाइट में एक कोरोना पीड़ित यात्री को यात्रा करवाने पर दुबई के एविएशन डिपार्टमेंट ने इसे नियमों का उल्लंघन माना था। इसी वजह से दुबई से भारत के लिए उड़ान भरने वाली सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट पर रोक लगा दी गई थी।पहले ये सस्पेंशन 2 अक्टूबर तक जारी रहना था, लेकिन अब इसमें राहत दी गई है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस को आदेश दिया गया है कि उस विमान में जो भी लोग आए थे जिन्हें क्वारंनटीन और इलाज की जरूरत है। उसका खर्चा भी अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से भरा जाएगा।

BREAKING: कल से अपने समय पर उड़ान भरेंगी एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की सभी FLIGHT, दुबई ने लगाई थी रोक

 

आपको बता दें, एयर इंडिया की एयरलाइन संयुक्त अरब अमीरात से फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों का संचालन कर रही है, दोनों देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत भी भारत से यूएई लौटने के लिए यात्रियों को उड़ान भर रही है।