Placeholder canvas

Air India ने शुरू की कई International Flights, चेक करें हवाई टिकट के दाम और फ्लाइट्स शेड्यूल

Air India ने कई नए अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है। इसमें भारत से मालदीव और मलेशिया के लिए अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें शामिल है। जानकारी के मुताबिक, मलेशिया के लिए उड़ानें एयर इंडिया के स्‍वामित्‍व वाली एयरलाइंस एयर इंडिया एक्‍सप्रेस संचालित करेगी। वहीं दूसरी तरफ एयर इंडिया वंदेभारत मिशन के तहत 28 जुलाई 2021 से मालदीव के लिए अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करेगी।

दिल्‍ली और मुंबई से भी संचालित होगी फ्लाइट

एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने नए उड़ानों के बारे में घोषणा करते हुए कहा है कि मुंबई से माले के लिए सीधी उड़ानें संचालित की जाएगी। वहीं दिल्ली से मुंबई होते हुए माले के लिए उड़ाने एयर इंडिया एक्सप्रेस संचालित करेगी। यात्री हफ्ते के बुधवार और शनिवार को माले के लिए फ्लाइट ले सकते हैं।

वहीं एयर इंडिया की तरफ से जानकारी दी गई है की 29 जुलाई 2021 से हर गुरूवार और सोमवार को बेंगलुर से तिरुअनंतपुरम होते हुए माले की फ्लाइट्स भी ऑपरेट करेगी। साथ ही एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने अगस्‍त 2021 से भारत और कुआलालंपुर के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है।

जानिए कितना होगा किराया

अगर यात्री मुंबई से माले जाना चाहता हैं तो उन्हें इकोनॉमी क्‍लास की एयर टिकट पाने के लिए 16,953 रुपये चुकाना होगा। इसके अलावा बिजनेस क्‍लास की एयर टिकट का प्राइस 53,334 रुपये रखा गया है।

वहीं मलेशिया की अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों के लिए हैदराबाद और कुआलालंपुर के बीच एयर टिकट की शुरुआती कीमत 23,243 रुपये रखी गई है। बता दें, ये उड़ानें अगस्‍त 2021 से शुरू हो जाएंगी।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से 23 मार्च 2020 से शेड्यूल अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है, हालांकि बाद में वंदे भारत मिशन और एयर बबल के जरिए अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा रही है।