Placeholder canvas

दुबई से वाराणसी और त्रिची से दुबई के लिए 10 नवंबर को संचालित होगी उड़ान, जानिए क्या है flight की टाइमिंग

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई उड़ानों की घोषणा करी है

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 10 नवंबर 2020 को त्रिची से दुबई के लिए फ्लाइट की घोषणा की है। इसके अलावा एक और फ्लाइट 10 नवंबर को ही दुबई से वाराणसी और फिर वाराणसी से दिल्ली के लिए संचालित करने की योजना बनाई है।

दुबई से वाराणसी और त्रिची से दुबई के लिए 10 नवंबर को संचालित होगी उड़ान, जानिए क्या है flight की टाइमिंग

जानकारी के अनुसार, 10 नवंबर 2020 को संचालित की जाने वाली उड़ान एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1619 फ्लाइट 7:35am पर त्रिची से रवाना होगी और 10: 25pm को दुबई पहुंचेगी। वहीं इंडिया एक्सप्रेस की IX1186 फ्लाइट दुबई से 11:25am पर रवाना होगी और 5:00pm बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके बाद ये इंडिया एक्सप्रेस की IX1186 फ्लाइट 5:45pm बजे वाराणसी से रवाना होगी और 7:15pm दिल्ली पहुंचेगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की टिकट बुक करने की जानकारी दी है। और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: 10 नवंबर 2020 को अतिरिक्त उड़ान! त्रिची, दुबई, वाराणसी, दिल्ली  IX 1619/1186, टिकट अभी बुक करें!!! इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की जानकारी को लेकर एक तस्वीर भी पोस्ट करी है।

आपको बता दें, इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।