Placeholder canvas

Air India ने बताया, हवाई सफर के दौरान यात्री अपने साथ कितना भारी सामान ले जा सकते हैं?

एयर इंडिया ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा Luggage System में बदलाव को लेकर है। दरअसल, एयर इंडिया ने domestic और इंटरनेशनल उड़ानों पर baggage लगेज का allowance दिया है। वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको कौन सी उड़ानों में कितने किलो के लगेज (सामान) ले जा सकते हैं इस बात कि जानकारी देने जा रहे हैं।

यात्राओं के लिए लागू केबिन बैगेज अलांउस

बोइंग व एयरबस विमान के लिए ऊंचाई 55 सें.मी. (22 इंच) + लंबाई 35 सें.मी. (14 इंच) + चौड़ाई 25 सें.मी. (10 इंच) – कुल माप 115 सें.मी. होगी। अधिकतम 8 किलो वजन का 1 पीस हैंड बैगेज ले जाने की अनुमति है।

एलाइंस एयर (9i) द्वारा प्रचालित उड़ानों में केबिन बैगेज का माप

Air India ने बताया, हवाई सफर के दौरान यात्री अपने साथ कितना भारी सामान ले जा सकते हैं?

एटीआर विमान के लिए ऊंचाई 40 सें.मी. (16 इंच) + लंबाई 30 सें.मी. (12 इंच) + चौड़ाई 15 सें.मी. (06 इंच) – कुल माप 85 सें.मी. होगी। अधिकतम 5 किलो वजन का 1 पीस हैंड बैगेज ले जाया जा सकता है। बच्‍चों और वयस्‍कों के समान ही केबिन सामान सीमा लागू है। किसी वयस्‍क के साथ जा रहे शिशु को कैरीकोट या पूर्ण रुप से सिमटने वाली पुश चेयर/स्‍ट्रौलर ले जाने की अनुमति है।

वहीं स्‍थान उपलब्‍ध होने पर इसे केबिन में ले जाया जा सकता है वरना पंजीकृत सामान के रूप में इसे भेजना होगा। वहीं अलग आकार सामान को जो दिए गये परिमाप के अनुसार नहीं है तो उसे केबिन में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

केबिन में ले जाने वाला सामना

  • महिला हैंड पर्स
  • ओवरकोट या शॉल
  • रग या कंबल
  • कैमरा या दूरबीन
  • उड़ान में पढ़ने के लिए किताबें
  • शिशु का आहार, शिशु को ले जाने वाली टोकरी, फीडिंग बोतल.
  • हाथ की छड़ी
  • छतरी
  • उड़ान के दौरान अपेक्षित दवाईयां जैसे अस्‍थमा इनहेलर आदि
  • लैपटॉप
  • सामान

वहीं भारत सरकार द्वारा जारी निदेशों के अनुसार यात्री को अपने हाथ के सामान में या व्‍यक्तिगत रूप से नुस्‍खे में दी गई दवाईयां, इनहेलर तथा शिशु आहार के अतिरिक्‍त द्रव्‍य, जैल या एयरोसोल जिसमें पेय, शैम्‍पू, सनटैन लोशन, क्रीम, दंतमंजन, बालों का जैल, हेयर स्‍प्रे, द्रव्‍य प्रसाधन या इसी प्रकार की कोई अन्‍य मद 100 ग्राम से अधिक ले जाने की अनुमति नहीं है।

इसी के साथ विमान में सिख यात्री को व्‍यक्तिगत रूप से अधिकतम 9 इंच (22.86 से.मी.) लम्‍बी ‘कृपाण’ रखने की अनुमति है जिसका ब्‍लेड 06 (छ:) इंच (15.24 से.मी.) से अधिक नहीं होना चाहिए। वहीं अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान के घरेलू या अंतरराष्‍ट्रीय सेक्‍टर पर विमान के केबिन में यात्री को कृपाण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कृपाण उपरोक्‍त विनिर्दिष्‍ट लंबाई से अधिक है तो वह यात्री के पंजीकृत सामान में ले जाई जा सकती है। पॉवर बैंक पंजीकृत सामान में नहीं ले जा सकते हैं लेकिन हैंड बैगेज में ले जा सकते हैं। सैमसंग नोट 7 पर प्रतिबंध है। वह किसी भी प्रकार के सामान के साथ नहीं ले जा सकते।