Placeholder canvas

भारत के लिए 16 से 31 अगस्त के बीच 23 नई उड़ानों की घोषणा; देखें पूरी लिस्ट

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में फं’से हुए लोगों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भारत अभियान पुर’जोर तरीके से संचालित कर रही है। अब तक बड़ी संख्या मे भारतीय वापस अपने वतन लौट चुके हैं। वहीं इस बीच अब इस मिशन को लेकर खबर है कि यात्री वंदे भारत की उड़ानों के लिए सीधे एयर इंडिया से संपर्क कर सकते हैं।

ओमान से भारत के लिए 23 नई उड़ानों की हुई घोषणा

भारत सरकर ने मिशन वंदे भारत के पांचवे चरण में 15 से 31 अगस्त के बीच ओमान से 23 प्रत्यावर्तन उड़ानों की घोषणा की गयी है और ये उड़ाने 16 अगस्त को गोवा / मुंबई, 17 अगस्त को तिरुचिरापल्ली, कालीकट, 18 अगस्त को लखनऊ, चेन्नई, 20 अगस्त को कन्नूर, 21 अगस्त को मुंबई, 22 अगस्त को कोच्चि, त्रिवेंद्रम, 23 अगस्त को दिल्ली, 24 अगस्त को बेंगलुरु / मैंगलोर, 25 अगस्त को लखनऊ, हैदराबाद, 25 अगस्त को चेन्नई, 26 अगस्त को विजयवाड़ा, 27 अगस्त को कन्नूर, 28 अगस्त को त्रिवेंद्रम, 29 अगस्त को मुंबई, 30 अगस्त को कोच्चि, 31 अगस्त को बेंगलुरु / मैंगलोर, कालीकट, तिरुचिरापल्ली, दिल्ली के लिए संचालित की जाएंगी।

 

वहीं इन सभी उड़ानों के लिए यात्री सूची दूतावास द्वारा प्राप्त की गई और अब दूतावास ने एक ऑनलाइन फॉर्म मंगवाया है। जिसमें यात्रियों को किसी विशेष उड़ान पर यात्रा करने की पुष्टि करने और फिर एयर इंडिया के साथ पंजीकृत लोगों की सूची साझा करने के लिए कहा गया है। वहीं इसके बाद अब लोग टिकटों की बुकिंग के लिए सीधे एयर इंडिया से संपर्क किया जाएगा।

भारत के लिए 16 से 31 अगस्त के बीच 23 नई उड़ानों की घोषणा; देखें पूरी लिस्ट

जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन फॉर्म पर पंजीकरण करने के बाद, यात्री रूवी और वाटया (नेशनल ट्रैवल्स, एयर इंडिया के जनरल सेल्स एजेंट) के एयर इंडिया के कार्यालयों से सीधे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं इस टिकट का खर्च यात्रियों को खुद देना होगा। सभी यात्रियों को उड़ान में सवार होने के लिए भारत में क्वारं’टाइन आवश्यकताओं के साथ-साथ स्वास्थ्य आवश्यकताओं सहित यात्रा की सभी शर्तों की स्वीकृति की पुष्टि करना आवश्यक है।

आपको बता दें, पिछले तीन महीनों में ओमान से 56,000 भारतीय पहले ही उड़ान भर चुके हैं और अभी कई और भारतीय वापस स्वदेश लौटने वाले हैं।