Placeholder canvas

एयर इंडिया ने दी जानकारी, कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुफ्त में बदलें अपनी यात्रा की तारीख

भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। वहीं इस प्रतिबंध के बीच भारत सरकार खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को मिशन वंदे भारत शुरू किया है। वहीं एयर बबल समझौते के तहत UAE के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ानें एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया यात्रियों को एक अहम जानकारी दी है।

दरअसल, एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि एयर इंडिया विमान में यात्रा वाले यात्रियों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आई है तो वो अपनी फ्लाइट की तारीख बदलवा सकते हैं और इसके लिए उनके पास 30 दिन का समय है और इस बात की जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया ने दी जानकारी, कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुफ्त में बदलें अपनी यात्रा की तारीख

एयर इंडिया नबे ट्वीट करके कहा है कि #FlyAI: अब मुफ्त में अपनी यात्रा की तारीख बदलें (शर्तें लागू)। अधिक जानकारी के लिए कृपया (https://airindia.in/images/pdf/Covid-19-passengers-converted.pdf)  पर क्लिक करें।

इससे पहले एयर इंडिया की सहायक विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी थी कि UAE की यात्रा करने वाले जिन यात्रियों को API मंजूरी नहीं मिली है और उन्होंने टिकट बुक कर दिया है तो उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है वो लोग एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दूसरी फ्लाइट में उसी टिकट पर डेट बदलवाकर यात्रा करवा सकते हैं और इस बात की जानकरी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी थी।

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

आपको बता दें, भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है और इस प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत शुरु किया है और एयर बबल समझौते के तहत UAE के लिए उड़ाने संचालित कर रही है।