Placeholder canvas

केरल में प्लेन क्रैश: जानिए रनवे पर कैसे फिसल गया दुबई से भारत आया AIR INDIA का विमान

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर दुबई से भारत आ रहे एक एयर इंडिया के विमान के साथ बड़ा हादसा हो गया। एयर इंडिया का ये विमान लैंड करते समय रनवे पर फिसल गया और इसके बाद क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया। वहीं अब इस विमान क्रैश होने को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है।

बारिश की वजह से फिसला विमान

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का इस विमान हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों की मौत हो गयी है साथ ही 14 लोगों की मौत हो जाने की भी खबर है। वहीं विमान हादसे की जानकारी देते हुए डीजीसीए के बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। इनमें 10 बच्चे भी शामिल थे। वहीं जब ये विमान केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे पर उतर रहा था उस समय भारी बारिश हो रही थी और इसी कारण विमान रन-वे पर फिसल गया और दो टुकड़ों में टूट गया।

केरल में प्लेन क्रैश: जानिए रनवे पर कैसे फिसल गया दुबई से भारत आया AIR INDIA का विमान

वहीं विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने विमान हादसे को लेकर जानकारी दी है कि ये विमान लैंड करते वक़्त हवाईपट्टी से फिसल गया। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम कोझिकोड के लिए रवाना हो चुकी है।

इसी के साथ विमान दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बात की। केरल सीएम ने पीएम को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और IG अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव काम में जुटी है।

केरल में प्लेन क्रैश: जानिए रनवे पर कैसे फिसल गया दुबई से भारत आया AIR INDIA का विमान

आपको बता दें, ये फ्लाइट भारत सरकार द्वार शुरू किए गये मिशन वंद भारत के तहत दुबई से केरल आ रही थी और इस विमान के जरिये खाड़ी देशों में फंसे हुए लोग वापस स्वदेश लौट रहे थे।