Placeholder canvas

Air India ने दी अपने यात्रियों को ये सुविधा देने की पेशकश, मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने पर उठा सकते हैं फायदा

देश-विदेश की एयरलाइन्स कंपनी यात्रियों को लुभाने के लिए कई सारे ऑफर की पेशकश करती है। साथ ही अपने यात्रियों की सभी तरह की सुविधा भी देती है ताकि यात्रियों को हवाई यात्री के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। वहीं इस बीच एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा देने की पेशकश की है।

दरअसल, एयर इंडिया ने अपने विमान में बूढ़े और बीमार लोगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा देने की घोषणा की है, जिसके बाद यात्री एयरलाइन्स द्वारा दी गयी इलेक्ट्रिक ऑप्रेटेड व्हीलचेयर की सुविधा ले सकता है। वहीं जिन लोगों को इलेक्ट्रिक ऑप्रेटेड व्हीलचेयर की जरुरत पड़ेगी एयरलाइन्स उनको ये सुविधा प्रदान करेगी।

Air India ने दी अपने यात्रियों को ये सुविधा देने की पेशकश, मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने पर उठा सकते हैं फायदा

 

एयरलाइन्स द्वारा दी जाने वाली इलेक्ट्रिक ऑप्रेटेड व्हीलचेयर की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को अपने अनिवार्य तौर पर अपना मेडिकल सर्टिफिकेट साथ लाना होगा। इस सर्टिफिकेट में साफ तौर पर लिखा होना चाहिए कि आपको व्हीलचेयर की जरूरत है। जिसके बाद ही एयरलाइन्स इलेक्ट्रिक ऑप्रेटेड व्हीलचेयर की सुविधा देगी।

इससे पहले भी एयर इंडिया कई यात्रियों को इस तरह की सुविधा दे चुकी है और इस सुविधा से सभी यात्री बेहद खुश भी है। वहीं अब एयरलाइन्स इस व्हीलचेयर की घोषणा का एयरलाइन्स कम्पनी को थोडा बधुत फायदा हो सकता है।

आपको बता दें, इस समय कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन खाड़ी देशों के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया है वहीं इस मिशन के तहत सभसे ज्यादा गर्भवती महिला, बूढ़े बुजर्ग, मेडिकल इमरजेंसी वाले ही लोग विदेशों से वापस लौट रहे हैं। वहीं एयर इंडिया द्वारा की गयी व्हीलचेयर की सुविधा वाली घोषणा इन सभी लोगों के सफ़र को आरामदायक बना देगी।