Placeholder canvas

Air India से यात्री ने पूछा सवाल, कब चालू होगी भारत से UAE के लिए फ्लाइट? जानिए क्या मिला जवाब

भारत से यूएई जाने वाले फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध की वजह से बड़ी तदाद में प्रवासी और कामगार फसे हुए हैं। वे वापस यूएई अपने काम पर लौट नहीं पा रहे हैं। वहीं फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध की तारीख में लगातार बढ़ोत्तरी की वजह से तमाम यात्री काफी परेशान है। वे एयरलाइन कंपनियों से लगातार गुजारशि कर रहे हैं कि जल्द से जल्द फ्लाइट शुरू हो, जिससे वे अपने काम पर वापस लौट सके।

इसी बीच एक यात्री ने एयर इंडिया से ट्वीट करके सवाल किया, जिसमें उसने पूछा कि भारत से यूएई के लिए फ्लाइट कब शुरू होगी। इस सवाल के जवाब में एयर इंडिया ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा लागू किए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण दुबई के लिए उड़ानें सीमित समय-सारणी के साथ संचालित की जा रही हैं। अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले कृपया संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश के लिए अपनी पात्रता की पुष्टि करें।

वहीं दूसरी तरफ दुबई स्थित एयरलाइन अमीरात ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से संयुक्त अरब अमीरात के लिए आने वाली यात्री उड़ानों पर निलंबन कम से कम 21 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इसके पहले अमीरात एयरलाइंस ने भारत समेत तमाम देशों से आने वाली फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को 15 जुलाई तक लगाया था।

यूएई सरकार के निर्देशों के अनुरूप, अमीरात 21 जुलाई, 2021 तक भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका से दुबई जाने वाले यात्रियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा वे यात्री जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश या श्रीलंका से जुड़े हैं और पिछले 14 दिनों के भीतर किसी अन्य गंतव्य से यूएई की यात्रा कर रहे हैं ऐसे यात्री स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Air India से यात्री ने पूछा सवाल, कब चालू होगी भारत से UAE के लिए फ्लाइट? जानिए क्या मिला जवाब

अमीरात एयरलाइंस द्वारा लिया गया यह फैसला तमाम प्रवासियों और कामगारों की मुश्किल खड़ा कर दिया, जो वापस यूएई लौटना चाह रहे थे। फिलहाल इस बात की उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत से यूएई आने वाली फ्लाइट पर लगा प्रतिबंध हटेगा और वापस अपने काम पर प्रवासी लौट सकेंगे।