Placeholder canvas

243 प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ AIR INDIA का स्पेशल विमान, दूतावास ने दी जानकारी

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचलित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच मिशन वंदे भारत के 243 यात्री वापस स्वदेश लौट रहे हैं।

दरअसल, थाईलैंड की भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की फ्लाइट 335 के जरिये 243 प्रवासी और कामगार बैंकॉक से दिल्ली आ रहे हैं। इसी के साथ थाईलैंड की इंडिया एम्बेसी ने ये भी जानकारी दी कि इन 243 यात्रियों को बैंकॉक से दिल्ली भेजने की व्यवस्था इंडिया एम्बेसी के अधिकारी द्वारा की गयी।

243 प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ AIR INDIA का स्पेशल विमान, दूतावास ने दी जानकारी

इसी के साथ भारतीय दूतावास ने इन 243 यात्री को बैंकॉक से दिल्ली भेजने के लिय विदेश मंत्रालय,थाईलैंड, थाई आप्रवासन, विदेश एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालयों & एयर इंडिया का धन्यवाद किया और ये सभी जानकारी थाईलैंड की इंडिया एम्बेसी ने ट्वीट करके दी।

 

थाईलैंड की इंडिया एम्बेसी ने ट्वीट करके कहा कि 15वीं #VandeBharatMission उड़ान, एयर इंडिया-335, आज 243 यात्रियों के साथ बैंकॉक से दिल्ली रवाना हुई। दूतावास अधिकारी यात्रियों को सुचारू रूप से भेजने की व्यवस्था की। समर्थन के लिए विदेश मंत्रालय,थाईलैंड, थाई आप्रवासन, विदेश एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालयों & एयर इंडिया को धन्यवाद।

इसी के साथ थाईलैंड की इंडिया एम्बेसी ने ट्वीट में यात्रियों के 243 यात्री को बैंकॉक से दिल्ली आने की तस्वीर भी शेयर की जिसमे देखा जा सकते हैं कि 243 यात्री को बैंकॉक से दिल्ली आने के लिए विमान में सवार हो रहे हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना कहर के बीच भारी मात्रा में विदेशों से लोग वापस स्वदेश लौट रहे है और इन सभी लोगों को भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किया है और इसी मिशन के तहत इन लोगों की स्वदेश वापसी हो रही है।