Placeholder canvas

भारत से दुबई, अबूधाबी आने वाले प्रवासियों के लिए Air India ने दी बड़ी अपडेट

यूएई अथॅारिटी की तरफ से 5 अगस्त से फ्लाइट प्रतिबंध पर छूट देने के बाद बड़ी तदाद में भारतीय प्रवासी वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं, हालांकि वापसी सिर्फ उन्हीं यात्रियों की हो रही है, जिन्होंने कोरोना टीका की पूरी खुराक ली हो। साथ ही उनके पास यूएई का वैध वीजा हो।

इसी बीच यूएई लौटने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए एयर इंडिया ने बड़ी अपडेट दी है। दरअसल एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि जो यात्री वापस यूएई आते हैं। उन्हें सिर्फ अरब अमीरात के उन्हीं हिस्सों के एयरपोर्ट पर उतरना है, जहां का उनके पास निवास वीजा है। इसका मतलब यह है कि दुबई के निवासी केवल दुबई में उतर सकते हैं। इसी तरह, अबू धाबी के निवासियों को केवल अबूधाबी लौटना होगा।

भारत से दुबई, अबूधाबी आने वाले प्रवासियों के लिए Air India ने दी बड़ी अपडेट

दरअसल दुबई निवासी वीजा धारकों के लिए नए मानदंडों के यात्रा अपडेट में कहा गया है, “कृपया ध्यान दें कि वर्तमान में दुबई निवासी वीजा वाले यात्री और GDRFA की मंजूरी के साथ दुबई हवाई अड्डे पर आने की अनुमति है।” हालांकि अगर आपके पास अन्य अमीरात का निवासी वीजा हैं तो आपको उस दरमियान दुबई हवाई अड्डे पर आने की अनुमति नहीं मिलेगी।

दुबई के अलावा अगर अबूधाबी रेजीडेंसी वीजा धारक यात्रियों के पास हैं तो उसको लेकर जानकारी दी गई है कि, केवल अबू धाबी निवासी वीजा रखने वाले और आईसीए की मंजूरी वाले यात्रियों को अबू धाबी हवाई अड्डे पर आने की अनुमति है। साथ ही दुबई निवासी वीजा वाले यात्रियों को अबू धाबी हवाई अड्डे पर आने की अनुमति नहीं है।

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अबू धाबी कार्यालय ने नवीनतम अपडेट की पुष्टि की।