Placeholder canvas

मिशन वंदे भारत के दूसरे चरण में UAE से केरल के लिए 6 उड़ानें संचालित करेगा एयर इंडिया

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से विदेशों में कई लाखों लोग फंसे हुए हैं और जल्द से जल्द अपने देश आना चाहते हैं। वहीं इन सभी लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किए है। वहीं अब मिशन वंदे भारत को लेकर के अहम जानकारी सामने आई है।

मिशन वंदे भारत के दूसरे चरण में किस दिन उड़ेगा यूएई से विमान

मिशन वंदे भारत के दूसरे चरण में UAE से केरल के लिए 6 उड़ानें संचालित करेगा एयर इंडिया

जानकारी के अनुसार, मिशन वंदे भारत का दूसरा चरण 16 मई से शुरू होगा। वहीं इस दूसरे चरण में एयर इंडिया 16 मई से 22 मई के बीच यूएई से केरल के लिए 6 उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है। इसमें 17 मई को अबू धाबी से कोच्चि के लिए एक उड़ान निर्धारित की गयी है जो 90 गर्भवती महिलाओं को विदेश से लेकर आएगी।

इसी के साथ 18 मई को अबू धाबी से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान सेवा संचालित की जाएगी और 23 मई को तीन उड़ानें होंगी जो अबू धाबी से कन्नूर, दुबई से कोझीकोड और दुबई से तिरुवनंतपुरम के लिए संचालित की जाएगी। इसी के साथ 18 मई को दुबई से मंगलुरु, 19 मई को दुबई से दिल्ली और 22 मई को दुबई से हैदराबाद के लिए उड़ानें निर्धारित की गयी हैं।

मिशन वंदे भारत के दूसरे चरण में UAE से केरल के लिए 6 उड़ानें संचालित करेगा एयर इंडिया

वहीं मिशन वंदे भारत के पहले चरण में 14 उड़ानों संचालित की गयी हैं। इस 14 उड़ानों के जरिये अभी तक 14,800 भारतीयों नागरिकों विदेशों से वापस लाना है और अभी तक 8,500 भारतीय वापस भारत आ चुके हैं। वहीं दूसरे चरण 149 उड़ानों में 31 देशों से 30,000 और भारतीय लौट आएंगे।”

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण विदेशों से अपने देश आने के लिए अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं इनमे से कई लोग ऐसे भी है जो किसी ना किसी कारण से विदेशों में फंस गये है और लॉकडाउन की वजह से ओने देश नहीं आ पा रहे है।