Placeholder canvas

26 अक्टूबर से भारत से सीधे इस देश के लिए शुरू होगी उड़ान सेवा, एयर बबल समझौते के जरिए विमान होंगे संचालित

भारत सरकार ने नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अक्टूबर 2020 तक प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है। वहीं ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचलित की जा रही है। इसी बीच एयर इंडिया ने जर्मनी के लिए उड़ाने संचालित करने की घोषणा करी है।

दरअसल, बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया ने घोषणा करी है कि एयर इंडिया 26 अक्टूबर से उड़ानें संचालित करेगी और ये सभी उड़ाने एयर बबल समझौते के तहत 26 अक्टूबर से 28 मार्च 2021 के बीच संचालित की जाएंगी। इस बात की जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी है।

एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, “#FlyAI: एयर इंडिया भारत-जर्मनी के बीच 26 अक्टूबर 2020 से 28 मार्च 2021 के बीच उड़ानें संचालित करेगी। जानकारी के अनुसार, भारत और जर्मनी के बीच ‘एयर बबल’ वार्ता में एक सफलता हासिल हुई है। जिसके बाद एयर इंडिया ने ये घोषणा करी है।

इससे पहले एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है साथ ही जिस भी देश के एयर बबल समझौता\ हो रहा है उसकी जानकारी भी ट्वीट करके दे रही है।

आपको बता दें, हाल ही में लुफ्थांसा और एयर इंडिया द्वारा संचालित की जा रही उड़ानों की संख्या के संबंध में समस्याएं हुई थीं। वहीं इन मुद्दों से पिछले समझौते टूट गया था जिसके बाद लुफ्थांसा और एयर इंडिया को भारत और जर्मनी के बीच अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।वहीँ भारत ने जुलाई 2020 में जर्मनी के साथ एक ‘एयर बबल’ समझौते को औपचारिक रूप दिया था। वहीँ इस प्रकार की व्यवस्था से दोनों देशों के नागरिकों को किसी भी दिशा में यात्रा करने की अनुमति मिलती है।