Placeholder canvas

Air India जल्द शुरू करेगी भारत के इस शहर से दुबई के लिए सीधी उड़ान

कोरोना वायरस की वजह से सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसकी वजह से सभी उड़ाने रद्द कर दी गयी. वहीं इस बीच खबर है कि एयर इंडिया द्वारा इंदौर से दुबई की सीधी उड़ान को फिर शुरू करने की तैयारी शुरू हो गयी है। जिसके बाद अब जल्द ही अब ये उड़ान संचालित होनी शुरू हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया ने इंदौर से दुबई की सीधी उड़ान के लिए इस पर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं उड़ान शुरू करने से पहले कंपनी ने प्रबंधन से इंदौर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू गाइडलाइन की पूरी जानकारी मांगी है। ऐसे में पूरी संभावना है कि सितंबर माह की शुरुआत में यह सेवा फ़िर से शुरू हो सकती है।

Air India जल्द शुरू करेगी भारत के इस शहर से दुबई के लिए सीधी उड़ान

आपको बता दें, इंदौर से 15 जुलाई 2019 को दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू हुई थी। वहीं फ्लाइट को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा था, लेकिन कोविड की वजह से इस उड़ान को बंद कर दिया, इसी के साथ लॉकडाउन लगने के कारण सारी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। तब ही से यह उड़ान बंद है। लेकिन अब जल्द ही ये उड़ान शुरू होगी।

वहीं इसके पहले एयर इंडिया ने भारत के कोच्चि एयरपोर्ट से दुबई के लिए एक उड़ान संचालित करने की योजना बनाई है और ये उड़ान मंगलवार और शुक्रवार को संचालित होगी और नॉन-स्टॉप होगी और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

इसके अलावा एयर इंडिया ने मुंबई से दुबई के लिए एक उड़ान संचालित करने की घोषणा करी और ये उड़ान सप्ताह में 6 बार संचालित होगी और नॉन-स्टॉप होगी। माना जा रहा है कि कोरोना की स्थिती में जैसे जैसे सुधार होगा। भारत से दुबई के लिए फ्लाइट सुचारू रूप से संचालित होने लगेगी, जिसके बाद वापस अरब अमीरात लौटने के लिए कामगारों और प्रवासी को आसानी रहेगी।