Placeholder canvas

दुबई से भारत पहुंचे शख्स को एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार, सामने आयी ये बड़ी वजह

अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री पकड़ा गया है और उस शख्स की गिरफ़्तारी इसलिए की गयी है क्योंकि इस शख्स के पास 186 ग्राम सोना बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार, दुबई से बुधवार को भारत पहुंचा एक यात्री अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा। वहीं एअरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने इस शख्स के पास से 186 ग्राम सोना बरामद किया। ये यात्री कस्टम अधिकारियों को चकमा देने के लिए दुबई से सोना अपने दोनों सूटकेस के पहियों के अंदर छिपाकर ला रहा था।

दुबई से भारत पहुंचे शख्स को एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार, सामने आयी ये बड़ी वजह

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को दुबई से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ई48 ने एयरपोर्ट पर लैंड किया। एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक यात्री सोना छिपाकर ला रहा है। अधिकारियों ने सभी यात्रियों के सामान की स्कैनिंग की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। वहीं इस दौरान इस यात्री  से पूछताछ करी और इस दौरन इस यात्री के चेहरे के हाव-भाव देखने के बाद उससे सोने के बारे में पूछा, लेकिन उसने सोना होने से इन्कार कर दिया। इसके पश्चात अधिकारियों ने यात्री के सामान की बार-बार स्कैनिंग की तो दोनों सूटकेस के पहियों के अंदर कुछ मेटल होने के संकेत मिले। जिसके बाद सूटकेस के पहियों खोले गये तो उसमे सोना पाया गया।

वहीं कस्टम कमिश्नर एएस रंगा के निर्देशों के बाद आरोपित यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।