Placeholder canvas

मस्कट और शारजाह के बीच शुरू हुई नई फ्लाइट सेवा, जानिए उड़ान की पूरी डिटेल

ओमानी राष्ट्रीय वाहक ओमान एयर ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा नई हवाई सेवा शुरू करने को लेकर है। दरअसल, ओमानी राष्ट्रीय वाहक ओमान एयर ने मस्कट और शारजाह के बीच एक नई सेवा शुरू करने की घोषणा करी है।

ओमान एयर  एयरलाइन ने जानकारी देते हुए कहा कि वह मस्कट और शारजाह के बीच बुधवार, शनिवार और रविवार को तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी।वहीं एयरलाइन ने ये भी जानकारी दी है कि मस्कट से बुधवार और रविवार की फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3:40 बजे शारजाह पहुंचेगी जबकि शारजाह से उड़ानें शाम 5:15 बजे चलेंगी और 6:30 बजे मस्कट पहुंचेंगी।वहीं मस्कट से शनिवार की फ्लाइट रात 8:15 बजे रवाना होगी और 9:30 बजे शारजाह पहुंचेगी, जबकि शारजाह से उड़ान 11 बजे रवाना होगी और 12:15 बजे मस्कट पहुंचेगी।

मस्कट और शारजाह के बीच शुरू हुई नई फ्लाइट सेवा, जानिए उड़ान की पूरी डिटेल

वहीं उच्च मांग उत्पन्न करने वाली नई सेवा के साथ, ओमान एयर ने संभावित यात्रियों से अपनी वेबसाइट के माध्यम से या अपनी पसंद के अनुसार बुकिंग प्राप्त करने के लिए अपने कॉल सेंटर या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों से संपर्क करके अपनी उड़ानों को आरक्षित करने का आग्रह किया है। इसी के साथ एयरलाइन ने कहा कि यह यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए उड़ानों से पहले और बाद में एक व्यापक सुरक्षा कार्यक्रम लागू करने को बनाए रखता है।

इसी के साथ यात्रियों को ओमान के हवाई अड्डों पर फेस मास्क पहनना और विमान में सवार होना आवश्यक है। यात्रियों के स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के तहत विमान में चढ़ने और बाहर निकलने में भी सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने को कहा है।