Placeholder canvas

दुबई से भारत आने वालों लोगों के लिए आयी अच्छी खबर, हवाई टिकट के दाम हुए इतने कम

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। इस प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचलित कर रही है। वहीं इस मिशन वन्दे भारत के जरिये संचालित की जाने वाली उड़ानों के किराए को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि मिशन वन्दे भारत के जरिये भारत के सबसे प्रमुख जगहों के लिए संचालित की जाने वाली प्रत्यावर्तन उड़ानों के विमान किराया आधे से भी कम हो गए हैं।

ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार, दुबई से मुंबई, बेंगलुरु या कोच्चि के लिए टिकट दर Dh300-Dh500 के बीच हो गयी है। इससे पहले यह किराया Dh1,300-Dh1,500 था। वहीं ट्रैवल एजेंसी के प्रवक्ता शम्स अबू धाबी के प्रवक्ता ने कहा, “उड़ानों की उच्च आवृत्ति के कारण भारत के मार्ग कम हो गए हैं।” भारत इस महीने  से संयुक्त अरब अमीरात से 270 प्रत्यावर्तन उड़ाने का संचालन कर रहा है। वहीं यात्रियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल उपायों के हिस्से के रूप में जाने की आवश्यकता है। तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को छोड़कर, किसी अन्य राज्य को अब आगमन पर पीसीआर परीक्षण की आवश्यकता नहीं है। इसी वजह से दरों में कमी के बावजूद मांग में गिरावट है।

दुबई से भारत आने वालों लोगों के लिए आयी अच्छी खबर, हवाई टिकट के दाम हुए इतने कम

इसी के साथ दुबई स्थित हैप्पी ट्रिप के प्रवक्ता ने कहा, “भारत के लोगों ने नौकरियों की तलाश के लिए फिर से आना शुरू कर दिया है। वहीं दुबई ही नहीं, अन्य अमीरात भी यात्रा की मांग को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रहे हैं। रास अल खैमाह में नागरिक उड्डयन विभाग ने घोषणा की है कि अधिकारियों से पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना, प्रवासी निवासियों को जल्द ही 15 अक्टूबर से रास अल खैमाह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। जिसके बाद अब लोग ज्यादा से ज्यादा ऊएल और भारत कि यात्रा कर रहे हैं।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने 31 अक्टूबर तक अन्य देशों में नियमित हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बुबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचलित कर रहा है।