Placeholder canvas

UAE: सड़क हा’दसे में घायल हुआ अमीराती शख्स, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया अस्पताल, फिर बची जा’न

यूनाइडेट अरब अमीरात में सोमवार को उम्म अल कुवैन अमीरात में एक रोड एक्सी’डेंट में एक घा’यल शख्स को एय’रलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्प’ताल भर्ती करवाने के बाद एक्सी’डेंट में घा’यल व्यक्ति की जा’न को बचा लिया गया। बता दें कि ये रोड एक्सी’डेंट UAE के शेख मोहम्मद बिन जायद रोड पर हुई है।

इस रोड ए’क्सीडेंट में एक 29 साल का अमीराती कार ड्राइवर काफी बु’री तरह से घा’यल हो गया था। इस रोड हा’दसे में उसे काफी ज्यादा चो’ट आई थी। एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद उस कार ड्राइवर को एयरलिफ्ट करके वहां से निकाला गया और फिर जल्द से जल्द उसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मौका रहते ही उसकी जा’न बचा ली है। खबरों से जानकारी मिली है कि ये रोड हादसा सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब हुआ था।

UAE: सड़क हा'दसे में घायल हुआ अमीराती शख्स, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया अस्पताल, फिर बची जा'न

उम्म अल कुवैन पुलिस के ट्रैफिक और गश्ती डिपार्टमेंट के डायरेक्टर कर्नल सईद ओबैद बिन अरन ने बताया कि ‘ये रोड एक्सीडेंट की शुरुआती जांच से पता चला है कि गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर ने रास अल खैमाह के एग्जिट गेट नंबर 90 के करीब स्टीयरिंग पर अपना कंट्रोल खो दिया था। जिसके बाद ही ये इस तरह का भयानक रोड ए’क्सीडेंट हा’दसा हुआ ।’

कर्नल एरन ने बताया कि हादसे में घा’यल होने वाले व्यक्ति को रास अल खैमाह के शेख खलीफा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा हैं कि शायद तेज या फिर लापरवाह ड्राइविंग की वजह से ये रोड हा’दसा हुआ है। कर्नल ये भी बताया कि जैसे ही उनके पास इस एक्सीडेंट की खबर गई उन्होंने बिना किसी देरी के एक ट्रैफिक पुलिस की टीम को घटना की साइट पर भेज दिया था। इसके साथ ही RAK पुलिस के एक सेफ्टी हैलिकॉपर्ट से उस घा’यल व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।