Placeholder canvas

कोरोना से हुई माता-पिता की मौ’त, अनाथ बच्चों की मदद के लिए आएं महामहिम शेख हमीद बिन राशिद

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण अभी तक कई लाख लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही कई लाख लोग इस वायरस से संकर्मित हो चुके हैं। वहीं इस बीच सुप्रीम काउंसिल मेंबर और अजमान के शासक महामहिम शेख हमीद बिन राशिद अल नूमी छह सूडानी बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं। जो कि अपने माता पिता के म’रने के बाद अनाथ हो गये हैं।

दरअसल, कोरोना वायरस के कारण छह सूडानी भाई-बहनों के माता-पिता की मौ’त हो गयी है जिसके बाद ये सभी भाई बहन बाद अनाथ हो गए। वहीं अब इन शेख हमैद उन छह भाई-बहनों के जीवन यापन, शैक्षिक और सामाजिक खर्चों का भुगतान करेंगे। वहीं अजमान के शासक ने छह बच्चों को सभी आवश्यकताओं और देखभाल का प्रावधान करने का आदेश दिया।

कोरोना से हुई माता-पिता की मौ'त, अनाथ बच्चों की मदद के लिए आएं महामहिम शेख हमीद बिन राशिद

जानकारी के अनुसार, जिन छह बच्चों के पिता की मौ’त हुई वो 57 साल के थे वहीं पिता की मृ’त्यु के बाद उनकी 37 वर्ष की पत्नी की 18 मई को मौ’त के बाद हुई। वहीं बच्चों के पिता सुगर की बीमारी थी और अपनी पत्नी के मरने के कुछ दिनों बाद ही बीमार पड़ गए थे। बताया गया कि दोनों बच्चों की मां और पिताजी सीओवीआईडी -19 से गंभीर रूप से बीमार थे और इसी कारण उनकी मौ’त हो गयी। वहीं ये सभी छह बच्चे शारजाह में अल ताउवान में रहते थे, लेकिन अब अजमान में अपने पिता के भतीजे के साथ रहने के लिए चले गए हैं।

वहीं इस चैरिटी की y नीडली फैमिली कमेटी ’ने पुष्टि की कि उन्होंने बच्चों की ट्यूशन फीस के साथ-साथ दो साल के किराए के लिए Dh50,000 का भुगतान किया है।आपको बता दें, इन छह सूडानी भाई-बहनों की कहानी सोशल मीडिया पर आई थी और देखते ही देखते वायरल हो गयी थी जिसके बाद इनकी मदद के लिए कई सारे चैरिटी वाले भी आगे आए।