Placeholder canvas

बड़ी खबर: दुबई जानें और आने वाली सभी फ्लाइट पर 15 दिनों के लिए Air India Express ने लगाई रोक!

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन भारत सरकार मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत UAE के लिए उड़ाने संचलित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचलित की जा रही है।

वहीं इस बीच के राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, खबर है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई जाने और आने वाले वाली सभी उड़ाने 15 दिनों के लिए निलंबित कर दी गयी है। जिसके बाद अब 18 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 15 दिनों तक एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान उडान नहीं भरेंगे और इस बात की जानकारी गल्फ न्यूज़ ने दी है।

गल्फ न्यूज के मुताबिक, कई स्रोतों ने पुष्टि की कि भारत के राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया की दुबई हवाई अड्डों के लिए कम लागत वाली सहायक कंपनियों के सभी परिचालन आधी रात से निलंबित कर दिए गए हैं। इसी के साथ एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस मामले को लेकर अधिकारियों से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

इसी के साथ दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने शुक्रवार को होने वाली सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों के लिए “रद्द” स्थिति दिखाना शुरू कर दिया है। साथ ही सभी यात्रियों को यात्रा रद्द होने के सन्देश भी मिलने शुरू हो गये है। वहीं शुक्रवार को कुछ उड़ानों को शारजाह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर “परिचालन कारणों के कारण पुनर्निर्धारित किया गया है।

बड़ी खबर: दुबई जानें और आने वाली सभी फ्लाइट पर 15 दिनों के लिए Air India Express ने लगाई रोक!

आपको बता दें, एयर इंडिया की एयरलाइन संयुक्त अरब अमीरात से फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों का संचालन कर रही है, दोनों देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत भी भारत से यूएई लौटने के लिए यात्रियों को उड़ान भर रही है।