Placeholder canvas

दुबई में फंसे भारतीयों के लिए मसीहा बने UAE के ‘मसाला किंग’, घर वापसी के लिए किए इंतजाम, विमान यात्रा का उठाया पूरा खर्च

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लगाया गया है और इस लॉकडाउन की वजह से विदेशों में कई हजारों भारतीय प्रवासी फंसे हुए हैं। वहीं इस बीच दुबई के एक भारतीय प्रवासी और यूएई के ‘मसाला किंग’ धनंजय एम. दातार इन लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।

यूएई के ‘मसाला किंग’ धनंजय एम. दातार ने UAE में फंसे हुए भारतीयों को वापस स्वदेश भेजने के लिए इंतजाम किए है। उन्होंने फंसे हुए सभी भारतीयों को वापस अपने देश भेजने के लिए विमान यात्रा का पूरा खर्च उठाया है। जानकारी के अनुसार, यूएई में प्रतिष्ठित अल-आदिल ट्रेडिंग एलएलसी ग्रुप के प्रमुख धनंजय दातार ने अब तक 1,000 से ज्यादा भारतीयों के टिकट प्रायोजित किए हैं। दातार को उम्मीद है कि बहुत जल्द सभी फंसे हुए भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी हो जाएगी।

दुबई में फंसे भारतीयों के लिए मसीहा बने UAE के 'मसाला किंग', घर वापसी के लिए किए इंतजाम, विमान यात्रा का उठाया पूरा खर्च

 

56 साल के यूएई के ‘मसाला किंग’ धनंजय एम. दातार ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि “यहां पर अल्पकालिक वीजा पर आए बहुत-से लोग हैं, जो अब तक फंसे हुए हैं। इनमें गर्भवती महिलाएं, बच्चे, पर्यटक और अन्य लोग शामिल हैं। मैंने 3,000 से अधिक लोगों की घरवापसी के लिए उन्हें केरल, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, गोवा व चंडीगढ़ पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।”

उन्होंने ये भी बताया कि दुबई में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों से आए लगभग 60,000 लोग हैं। पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पहल करते हुए वहां से निकासी की अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा। दातार को उम्मीद है कि ठाकरे के निजी हस्तक्षेप के चलते मुंबई के लिए वंदे भारत मिशन के तहत जल्द ही उड़ानों की अनुमति दी जाएगी और फंसे हुए भारतीय देश वापस लौट सकेंगे।

दुबई में फंसे भारतीयों के लिए मसीहा बने UAE के 'मसाला किंग', घर वापसी के लिए किए इंतजाम, विमान यात्रा का उठाया पूरा खर्च

 

आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत के जरिये कई हज़ार लोगों को स्वदेश वापस ला चुकी है। वहीं विदेशों में फंसे कई लोग ऐसे हैं जिनके पास फ्लाइट से वापस अपने देश जाने के लिए पैसे नही है और इन लोगों के लिए यूएई के ‘मसाला किंग’ धनंजय एम. दातार ने फ्री हवाई टिकट देने की पेशकश की है।