Placeholder canvas

दुबई में फंसा भारतीय कामगार, एजेंट ने अपने पास रख लिया वीजा व पासपोर्ट; पत्नी ने लगाई मदद की गुहार

दुबई के शारजाह में एक भारतीय कामगार फं’सा हुआ है जिसके बाद ये कामगार स्वदेश लौटने के लिए मदद की गुहार लगा रहा है। दरअसल, जो प्रवासी शारजाह में फं’सा हुआ है वो उत्तर प्रदेश के अमेठी का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सुभावतपुर वार्ड निवासी कैलाश को जामो थाने के गोरियाबाद निवासी बाबूलाल ने इस फं’से हुए कामगार को अच्छी नौकरी दिलाने का वादा करके 21 फरवरी 2021 को दुबई भेजा था।

वहीं इस नौकरी के लिए कैलाश ने 1 लाख 20 हज़ार रुपये दिए थे। वहीं दुबई पहुंचने पर वहां रहने वाले बाबूलाल के करीबी एजेंट ने कैलाश का वीजा व पासपोर्ट अपने पास रख लिया। इसी के साथ एजेंट ने कहा कि वो कुछ समय बाद नौकरी दिला देगा, लेकिन इसके बाद उसे मा’र’पी’ट कर कमरे से भी निकाल दिया। जिसके बाद इस फं’से हुए युवक ने दुबई के शारजाह से एक विडियो बनाकर व्हाट्सएप से अपने परिवार की अपने फं’से हुए होने की जानकारी देते हुए एक वीडियो भेजा है।

दुबई में फंसा भारतीय कामगार, एजेंट ने अपने पास रख लिया वीजा व पासपोर्ट; पत्नी ने लगाई मदद की गुहार

 

इसी के साथ वीडियो को देखने के बाद परिवार वालों ने उस एजेंट पर आ’रो’प लगाया है जिसने इस युवक को खाड़ी देश भेजा था। साथ ही परिजनों ने एसपी से युवक को वापस लाने की गु’हा’र लगाई है। वहीं अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को भी पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है।

युवक के परिवार वाले शुक्रवार को अमेठी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और युवक को वापस लाने की मांग करी। वहीं परिवार ने युवक को दुबई भेजने वाले एजेंट पर के’स द’र्ज करने के साथ पासपोर्ट व वीजा के नाम पर ली गई धनराशि वापस दिलाने के साथ का’र्र’वा’ई की मांग की है। वहीं अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि शि’का’य’त को गंभी’रता से लेते हुए इसकी जांच कराई जा रही है। जां’च के बाद का’र्र’वा’ई की जाएगी।