Placeholder canvas

कोरोना महामारी से निपटने के लिए गुमनाम बुजुर्ग ने दिया KD 165,000 का दान

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच खबर है कि इस महामारी से निपटने के लिए एक बुजुर्ग जापानी व्यक्ति मदद के लिए आगे आया है। दरअसल, एक बुजुर्ग जापानी व्यक्ति ने गुमनाम रूप से टोक्यो के बाहर एक शहर में अपने जीवन की बचत को नकद में दान किया था और अब उसने ये सारा पैसा कोरोना महामारी से बचने की मदद के लिए दे दिया है।

जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति ने ये पैसा दान किया है उसने अपनी पहचान नहीं बताई है वह सोमवार को योकोसुका के सिटी हॉल में दिखाई दिया और कहा कि मेयर को एक पत्र के साथ एक बैग दिया जाए और इस बात की जानकारी उससे मिलने वाले अधिकारी ने एएफपी को दी।

कोरोना महामारी से निपटने के लिए गुमनाम बुजुर्ग ने दिया KD 165,000 का दान

वहीं अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि “हमें 60 मिलियन येन (केडी 165388) नकद में और एक पत्र मिला जिसमें लिखा था ‘यह वह पैसा है जिसे मैं पहली कक्षा से बचा रहा हूं। कृपया इसका उपयोग करें। यह एक दान है।  वह व्यक्ति अपने 70 या 80 के दशक में प्रतीत होता था और उसने अपना नाम यह कहते हुए देने से इनकार कर दिया कि वह गुमनाम रहना चाहता है।इसी के साथ अधिकारी ने ये भी कहा कि हमें किसी अज्ञात व्यक्ति से इतना बड़ा दान कभी नहीं मिला है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक 34 लाख से ज्यादा लोगों कीमौत हो चुकी है साथ ही 13 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से लोगों को बचने के लिएय सभी देश एक दुसरे की मदद कर रहे हैं।